ETV Bharat / state

Gaya Honey Trap Case: JEE का छात्र हनीट्रैप में फंसा, Instagram पर हुआ था प्यार.. लड़की ने मिलने बुलाया.. हो गया कांड

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 8:39 PM IST

बिहार के गया जिले से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. यहां जेईई की तैयारी कर रहा एक युवक इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बात करता था. लड़की ने उसे मिलने के लिए पटना बुलाया और उसे किडनैप कर लिया. इसके बाद घरवालों को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी. पढ़ें पूरी खबर

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

गया: बिहार के गया से जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र को हनीट्रैप में फंसाकर किडनैप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र सोशल मीडिया पर एक लड़की से बात किया करता था. एक दिन लड़की के बुलाने पर छात्र एक जुलाई को अपने दोस्तों के साथ पटना गया था. पटना में लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को अगवा कर लिया. घरवालों को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी गई. लेकिन मामले में पुलिस की मुस्तैदी से युवक को बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें : खगड़िया में 6 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका

JEE का छात्र हनीट्रैप में फंसा : ऋषभ के परिजनों ने इस मामले को लेकर परिजनों ने बेलागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस सकते में आ गई थी. इस तरह की घटना की जानकारी होते ही एसएसपी आशीष भारती ने टेक्निकल सेल की मदद से एसआईटी का गठन किया था. इस मामले को लेकर एसआईटी की टीम कार्रवाई में जुटी थी. इस क्रम में सामने आया कि इंस्टाग्राम पर जेईई का छात्र ऋषभ एक लड़की से बात करता था. तकनीकी विधि से मामले की जांच शुरू की गई.

सबसे पहले लड़की हुई गिरफ्तार : जांच पड़ताल के दौरान उस जगह के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जहां से निकलने के बाद ऋषभ गायब हो गया था. इस क्रम में इंस्टाग्राम पर जिस लड़की से वह बात करता था. उसका फोटो उपलब्ध कराया गया. इसके बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की मदद से एसआईटी की टीम ने पटना के गर्दनीबाग में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में प्रेमिका लड़की को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो युवती ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों ने ऐसा करने को कहा था.

Instagram पर हुआ था प्यार : हनी ट्रैप करके ऋषभ को गया से पटना बुलाया गया. लड़की की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने गर्दनीबाग में एक मकान में छापेमारी की और बांध कर रखे गए युवक ऋषभ की बरामदगी कर ली गई. मौके से किडनैपिंग में शामिल तीन युवकों को दबोच लिया गया. दबोचे गए युवकों में पंडारक निवासी प्रीतम, गर्दनीबाग निवासी रोशन और बेऊल निवासी शुभम कुमार शामिल है. इनकी निशानदेही पर अपह्रत युवक की बाइक भी बरामद कर ली गई.

लड़की ने कहा- 'आओ पटना में मिलते है' : यह मामला इंस्टाग्राम के माध्यम से शुरू हुआ. इंस्टाग्राम पर हनी ट्रैप में फंंसाकर पटना की एक लड़की ने गया के युवक ऋषभ कुमार के अपहरण की साजिश रच ली थी. इसमें लड़की के तीन और दोस्त भी शामिल हुए. प्रेम प्रसंग में फंसे ऋषभ को लड़की ने कॉल कर पटना के संपतचक बुलाया. ऋषभ के साथ तीन और दोस्त आर्यन, सूरज और रोहित भी थे. लड़की से मिलने के बाद ऋषभ ने अपने साथियों को संपतचक में छोड़ा और और अपनी प्रेेमिका के साथ निकल गया. इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा, तो घर के लोग परेशान होने लगे.

50 लाख रुपये मांगी थी फिरौती : ऋषभ ने शाम में घर लौट आने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं लौटा, तो इसकी प्राथमिकी बेलागंज थाना में दर्ज कराई गई. किंतु जब परिजनों के मोबाइल पर 50 लाख की फिरौती का कॉल आया तो सभी सन्न रह गए. किंतु गया पुलिस ने बेहतर काम करते हुए अपहृत युवक की बरामदगी कर ली. वहीं, लड़की और उसके तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार करने में सफल रही. इस तरह जेईई के छात्र के अपहरण के मामले का पुलिस ने पूरी तरह से खुलासा कर लिया है.

"इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपहृत किये गए बेलागंज के युवक को पटना के गर्दनीबाग इलाके से बरामद कर लिया गया है. अपहृत युवक को छोड़ने के एवज में 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी. गया पुलिस की एसआईटी, एसटीएफ और पटना पुलिस की मदद से इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है. अपहृत युवक की बरामदगी करते हुए इस मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं एक लड़की को निरुद्ध किया गया है. इस घटना में शामिल रही लड़की नाबालिग है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated : Jul 5, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.