बिहार

bihar

गया हत्याकांड में सुलह नहीं करने पर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट, अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 9:45 AM IST

Gaya Firing: बिहार के गया में हत्या मामले में सुलह नहीं करने पर बदमाशों ने पीड़ित के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की गई. पढ़ें पूरी खबर.

गया में फायरिंग
गया में फायरिंग

गयाः बिहार के गया में फायरिंग की गई. घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मोहल्ले में मंगलवार रात की बतायी जा रही है. हत्या मामले में परिजनों ने सुलह नहीं किया तो फायरिंग की गई. आरोपी पक्ष के द्वारा मृतक के भाई से मारपीट की गई. पुलिस ने घटनास्थल दो खोखा की बारामद की है. पीड़ित पक्ष के द्वारा विष्णुपद थाने में लिखित शिकायत की गई है.

गया में हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मारपीटः घुंघरीटांड़ बाईपास का रहने वाला सुकेश यादव पंतनगर में रहने वाले अपने दोस्त गोलू कुमार से मिलने जा रहा था. इसी क्रम में पंतनगर के महेश यादव के पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ कर मारपीट की. इसी बीच आरोपी पक्ष के द्वारा फायरिंग भी की गई. किसी तरह से सुकेश यादव खुद को बचाकर वहां से भागा. आरोपी के द्वारा सुकेश यादव की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है.

"सुकेश कुमार के द्वारा विष्णुपद थाना में लिखित शिकायत की गई है, जिसमें पंतनगर के कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने और फायरिंग का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. दो खोखा बरामद की गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है."-ज्ञानेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर, विष्णुपद थाना

2019 में सुकेश के भाई की हत्याः घुंघरीटांड़ बाईपास के रहने वाले सुकेश के भाई मुकेश यादव की 2019 में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर दबंग पक्ष के द्वारा सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा था. आए दिन नोकझोंक हो रही थी. बीते दिनों ही दो बाइक की टक्कर हुई थी, जिसे लेकर विवाद बढ़ा हुआ था. इसके बीच सुकेश के साथ मारपीट की घटना हुई. पुलिस पीड़ित के आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

गया में बच्चों के क्रिकेट में झड़प, बड़े भी मैदान में कूदे, डीएम और एसएसपी ने संभाला मोर्चा

गया में फिर से अफीम की खेती के लिए हजारों एकड़ खेत तैयार, माफिया और नक्सलियों के कनेक्शन से चल रहा गोरख धंधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details