बिहार

bihar

Gaya News: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने लिया कोरोना का टीका, लोगों ने सराहा

By

Published : Jul 16, 2021, 8:04 AM IST

गया (Gaya) के विष्णुपद मंदिर में गुरुवार को एक अनोखी शादी हुई. जहां विवाह की रस्मे निभाने से पहले दूल्हा-दुल्हन ने टीका लगवाकर एक सकारात्मक संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

गया में अनोखी शादी
गया में अनोखी शादी

गया:मोक्षधाम के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Mandir) परिसर में गुरुवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां शादी के लिए आए जोड़े ने रस्म निभाने से पहले कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाकर सबको चौंका दिया. इसकी खूब चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:Gaya Love Story: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने करवा दी शादी

दरअसल, गया जिले के मगध विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार की शादी रजौली की पूनम कुमारी से हो रही थी. दोनों पक्षों के लोग विष्णुपद मंदिर में इस शुभ कार्य के लिए आये थे. विवाह की रस्म शुरू होने वाली थी. इसी बीच दुल्हे को कोविड टीकाकरण केंद्र दिखाई पड़ा. दुल्हे ने टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाया. दुल्हे के बाद दुल्हन ने टीका ले लिया.

देश में हर दिन लाखों लोग कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. लेकिन इस जोड़े ने जैसे टीका लिया, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दूल्हा-दुल्हन के टीकाकरण काे लोग कैमरे में कैद करने के लिए बेताब थे. दूल्हा-दुल्हन को टीका लेते हुए देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी.

ये भी पढ़ें:केक लेकर पहुंचा था प्रेमिका का Birthday मनाने, परिवार वालों ने करवा दी शादी

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुदामा दुबे ने बताया कि गुरुवार को विष्णुपद क्षेत्र के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र लगाया लगाया गया था. वर पक्ष के कुछ लोगों ने टीकाकरण टीम से आकर संपर्क किया और दूल्हे के टीका लेने के बारे में बातचीत की. उसके बाद दूल्हे को टीका लगा. दूल्हे को टीका लेते देख दुल्हन ने भी इच्छा जतायी और उसने भी टीका लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details