बिहार

bihar

Crime In Gaya: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

By

Published : Jan 24, 2023, 11:00 PM IST

गया में 15 वर्षीय नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर दुष्कर्म (Minor raped in Gaya) करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी, छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर आठ महीने से ब्लैकमेल कर रहा था. अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गयाः बिहार के गया में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकरदुष्कर्मकरने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार (Accused of molestation arrested in Gaya) कर लिया गया है. आरोपी नवोदय विद्यालय का छात्र बताया जाता है. दुष्कर्म के दौरान बनाए गए अश्लील वीडियो से करीब 8 माह तक लड़की और उसके परिवार को ब्लैकमेल किया जाता रहा और फिर वायरल भी कर दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः गया में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी का सरेंडर, एक पहले हो चुका है गिरफ्तार

6 जनवरी 2023 को दर्ज कराई गई थी प्राथमिकीः जानकारी के अनुसार गया के महिला थाना में 6 जनवरी 2023 को इस तरह के मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान में रहने के दौरान नाबालिग लड़की के साथ घटना की गई. दर्ज एफआईआर में बताया गया कि वे लोग रामपुर थाना अंतर्गत एक मकान में किराए पर रहते थे. इस बीच मकान मालिक के भांजे ने आता जाता रहता था.

घर में आया तो कोल्ड ड्रिंक में दे दिया नशाः एफआईआर में कहा गया है कि एक दिन परिवार के लोग दूसरे जगह गए थे. घर में नाबालिग को अकेला देख आरोपी पहुंचा. इस बीच उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाने के नाम पर उसमें नशे की दवा मिला दी. नशे की दवा मिलाने के बाद नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में चली गई. इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया गया. इस वीडियो से दीपक कुमार लगातार लड़की और उसके परिवार को ब्लैकमेल करता रहा.

डर के कारण थाने में नहीं दर्ज कराई थी प्राथमिकीः डर के कारण पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई. इस बीच दूसरे क्षेत्र में किराए के मकान में चले गए. किंतु इसके बावजूद आरोपी का आतंक कम नहीं हुआ और लड़की को उठा लेने की धमकी देता रहा. करीब 8 माह तक अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने वाला यह शख्स ने आखिरकार अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया और लड़की के कई परिजनों के पास भी भेज दिया. इसके बीच पीड़िता नाबालिग के पिता को मारपीट भी की. इसके बाद पीड़ित परिवार महिला थाने में पहुंचा और पूरी आपबीती सुनाई. फिर 6 जनवरी को इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई गई.


आरोपी स्कूल से हो गया था फरारः इस कांड का आरोपी युवक नवोदय विद्यालय का छात्र बताया गया है. महिला थाना की पुलिस की मानें तो एफआईआर दर्ज होने के बाद वह नवोदय विद्यालय से फरार हो गया था और जेठियन पहाड़ी में छुप कर रह रहा था. इस बीच गुप्त सूचना मिलने के बाद महिला थाना की पुलिस ने छापेमारी की और चिन्हित स्थान से आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. इस संबंध में महिला थाना की थानाध्यक्ष रवि रंजना ने बताया कि आरोपी युवक नवोदय विद्यालय का छात्र है. उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. बताया कि आरोपित युवक पर नाबालिग लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म करने, ब्लैकमेल करने और अश्लील वीडियो वायरल कर देने का आरोप है.

"आरोपी युवक नवोदय विद्यालय का छात्र है. उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. बताया कि आरोपित युवक पर नाबालिग लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म करने, ब्लैकमेल करने और अश्लील वीडियो वायरल कर देने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है" - रवि रंजना, थानाध्यक्ष, महिला थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details