बिहार

bihar

सिवान: CSP संचालक से 3 लाख रुपये की लूट

By

Published : Dec 25, 2020, 12:58 PM IST

जिले में सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में सीएसपी संचालक गंभीर रूप से घायल भी हो गए है.

सीएसपी संचालक से लूट
सीएसपी संचालक से लूट

सिवान:जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है. जिले में बाइक सवार आठ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
प्रशासन हो रहा नाकाम
जिले के दरोंदा में कुछ दिनों पहले एटीएम से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद जिरादेई-मानिया मुख्य मार्ग पर भरथुई हाई स्कूल के पोखर के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट किया है.

घायल हुए सीएसपी
जिले के असांव थाना के मानिया गांव के अशोक सिंह मानिया बाजार में सीएसपी चलाते हैं. वह सीएसपी संचालक जिरादेई से कैश लेकर वापस मनिया आ रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे जामपुर में सुनसान जगह पर ओवरटेक करके हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सीएसपी संचालक को घायल कर दिया है. हालांकि ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details