बिहार

bihar

मोतिहारी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, मामा की मौत, भगीना घायल

By

Published : Nov 25, 2022, 7:51 PM IST

मोतिहारी में सड़क हादसा (Road Accident in Motihari) हुआ है. ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठे मृतक का भगीना गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के सामने की है. लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी. बाइक पर दो लोग सवार थे. पढ़ें रिपोर्ट..

मोतिहारी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
मोतिहारी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक चला रहे युवक की (youth died in road accident At Motihari) मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठे मृतक का भगीना गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव स्थित वार्ड नंबर 7 के रहने वाले रंजन कुमार पांडेय के रुप में हुई है. घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मठबनवारी मदर डेयरी के समीप एनएच 28 पर घटी है.

यह भी पढ़ें- बेतिया: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंजन कुमार पांडेय के चचेरे भाई की शादी मोतिहारी के चांदमारी से हो रही है. शुक्रवार को रंजन पांडेय अपने भगीना आदर्श कुमार के साथ बाइक से शादी में शामिल होने के लिए मोतिहारी आ रहे थे. इसी दौरान मठबनवारी के पास सड़क पार करने के क्रम में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक चला रहे रंजन पांडेय और बाइक पर बैठे आदर्श एनएच पर गिर गए. दोनो गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उसी दौरान एनएच पर गश्ती कर रहे पिपराकोठी थाना के एएसआई रतन गगरई मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में जख्मी को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रंजन पांडेय को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी आदर्श का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

"एनएच पर गश्ती कर रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने बाइक सवार को ट्रक मार दी. मौके पर पहुंचे और जख्मियों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने रंजन को मृत घोषित कर दिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. लेकिन घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है.": - रतन गगरइ, एएसआई, पिपराकोठी थाना

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details