बिहार

bihar

Motihari news: राधा मोहन सिंह बोले- 'अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए जाति-बिरादरी की बात करते कुछ नेता'

By

Published : Feb 20, 2023, 10:10 PM IST

मोतिहारी में आयोजित तीन दिवसीय आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव 2023 ( krishi mahotsav 2023 in Motihari) का सोमवार को समापन हो गया. सांसद राधा मोहन सिंह ने इस मौके पर किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी. राजनीतिक बातें करते हुए कहा कि हमें जाति,बिरादरी और मजहब के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

राधा मोहन सिंह
राधा मोहन सिंह

राधा मोहन सिंह.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित किसान विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय पशु संरक्षण, उद्यान प्रदर्शनी और आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव 2023 का ( krishi mahotsav 2023 in Motihari) सोमवार को समापन हो गया. समापन समारोह का उद्घाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश साह समेत अन्य भाजपा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ेंः Kisan Mela in Motihari: सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह के पत्र के बहाने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

योजनाओं की जानकारी दीः सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. सांसद राधा मोहन सिंह ने जाति, धर्म और अपराध की राजनीति करने वाले लोगों का नाम लिए बिना कहा कि हमें जाति, बिरादरी और मजहब के चक्कर में नहीं पड़ना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी पूरे समाज के दुश्मन होता है. अपनी नेतागिरी मजबूत करने के लिए बहुत से लोग जाति बिरादरी की राजनीति करते हैं. उनसे पूछना चाहिए कि आखिर आपने समाज और अपनी जाति के लिए क्या किया है.

समाज का भला नहीं कर सकताः सांसद ने कहा कि अंदर से अपनी जाति और उपर से समाज की बात करने वाले अपनी तथा अपने बच्चों की राजनीति के लिए बात करते हैं. वह कभी भी समाज का भला नहीं कर सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला में कई किसानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर किसानों ने कहा कि कृषि महोत्सव में काफी जानकारी मिली. सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर कृषि कार्य को और आगे बढ़ाया जाएगा.

"हमें जाति, बिरादरी और मजहब के चक्कर में नहीं पड़ना है. अपराधी पूरे समाज का दुश्मन होता है. अपनी नेतागिरी मजबूत करने के लिए बहुत से लोग जाति बिरादरी की राजनीति करते हैं. उनसे पूछना चाहिए कि आखिर आपने समाज और अपनी जाति के लिए क्या किया है"- राधा मोहन सिंह, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details