बिहार

bihar

चिमनी ब्लास्ट मामला: एक ही गांव से उठी तीन अर्थियां.. प्रशासन ने जारी की मृतकों व घायलों की सूची

By

Published : Dec 24, 2022, 9:46 PM IST

मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हुए चिमनी ब्लास्ट मामले (Motihari Chimney Blast Case)में जिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों की सूची जारी की है. ब्लास्ट में एक ही गांव में तीन लोगों की अर्थियां उठी है. तीन लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.चार शव की पहचान हुई है. वहीं अन्य शवों की पहचान नहीं हो पाई है. दस घायलों में चार उत्तरप्रदेश के हैं और शेष रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

एक ही गांव से उठी तीन अर्थियां
एक ही गांव से उठी तीन अर्थियां

एक ही गांव से उठी तीन अर्थियां

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हुए चिमनी ब्लास्ट मामले में में जिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों की सूची जारी (List of dead released in Motihari ) की है. चार शव की पहचान हुई है. वहीं अन्य शवों की पहचान नहीं हो पाई है. दस घायलों में चार उत्तरप्रदेश के हैं और शेष रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीन मृतकों का अभी तक नाम और पता का सत्यापन नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी चिमनी ब्लास्ट केस: धमाके की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित, 8 की हुई थी मौत

एक गांव से निकली तीन अर्थियांः ब्लास्ट में एक ही गांव में तीन लोगों की अर्थियां उठी है. तीन लोगों की मौत के बाद पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी ग्रामीण गमगीन दिख रहे हैं. साथ हीं ग्रामीण घायलों की सलामती के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं. रामगढ़वा प्रखंड में नरीरगिर गांव में 15 वर्षीय मो. साजिद,30 वर्षीय अनिल बैठा और मो. इरशाद का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते हीं चीत्कार से गूंज उठा.

मृतकों की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हालः मृतक मो. साजिद की मां रो-रोकर बुरा हाल है. वह रोते हुए कह रही है कि बेटा बाहर से घर आया था. घर के पास ही चिमनी को फूंका जा रहा था. वही देखने गया था, लेकिन लौट कर उसका शव घर आया है. बार-बार यही कहकर वह बेहोश हो जा रही थी. वहीं 30 वर्षीय अनिल बैठा के मां और पत्नी का भी वही हाल है. उन दोनों की स्थिति को देख गांव वालों ने आनन फानन में अनिल के शव का दाह संस्कार कर दिया.

पिता की मौत से अंजान बच्ची दरवाजे पर खेलती दिखीः मृतक अनिल के घर में उसकी मां,पत्नी और दादी रो रही थी और इन सबसे अंजान उसकी अबोध बेटी गुड़िया दरवाजे पर खेल रही थी. उसे यह भी पता नहीं था कि अब उसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे. नरीरगिर के इरशाद आलम का शव पहुंचते ही उसके घर में चीख-पुकार मच गई. घर की औरतों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं मृतक इरशाद के शव को उसके श्वसुर चुपचाप देखे जा रहे थे. उनके आंखों के आंसू सूख गए थे. लोगों के कहने पर उन्होंने बस इतना कहा कि जिसके कंधे पर मेरा जनाजा निकलता, आज उसी के जनाजा को मुझे कंधा देना है.


"घटना का जो कारण है और इसके लिए जो दोषी हैं, उसको चिह्नित किया जाएगा. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है. मरने वाले अधिकतर लोगों की पहचान हो गई है. तीन लोग शायद यूपी के हैं, उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है"- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

चार घायल यूपी के रहने वालेःघायलों में राकेश, अजय कुमार और अमरेश तीनों इलाहाबाद के प्रतापगढ़ कुंडा हरनाम के निवासी हैं. वहीं अनिल महतो, पिता- जागा महतो, प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश के हैं. आलमगीर, एसनुल्लाह, उमेश राम,फकरूल्लाह ये सभी ग्राम नरीरगीर, थाना रामगढ़वा के निवासी हैं. वहीं नूरुल हक अब्दुल हक, पिता यूनुसबाबू ये दोनों ग्राम आमोदेई, रामगढ़वा निवासी हैं.

जिला प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की सूची

1. इरशाद आलम, पिता -स्व. अजीमुद्दीन, साकिन- आमोदेई, थाना- रामगढ़वा.

2. साजिद आलम, पिता - इलियास आलम, साकिन-नरीरगिर, थाना- रामगढ़वा.

3. अनिल बैठा, पिता -हरि बैठा, साकिन-नरीरगिर, थाना-रामगढ़वा.

4. इरशाद देवान,पिता-रुस्तम देवान, सा- नरीरगीर, थाना -रामगढ़वा.

घायलों की सूची

1 राकेश कुमार पिता- रामाधार प्रसाद
2 अजय कुमार पिता - रामकिशुन प्रसाद
3 अमरेश कुमार पिता - स्व. बृजलाल प्रसाद
4 अनिल महतो पिता - जागा महतो, प्रयागराज
5 आलमगीर पिता - वजीर मियां
6 एसनुल्लाह पिता - आलमगीर
7 उमेश राम पिता -बासदेव राम
8 फकरूल्लाह पिता - जहांगीर
9 नूरुल हक पिता - इनुबाबू
10 अब्दुल हक पिता- यूनुसबाबू


ABOUT THE AUTHOR

...view details