बिहार

bihar

जिसकी हत्या के आरोप में पति जेल में है बंद, वह बेटा समेत जिंदा हुई बरामद

By

Published : Jul 25, 2022, 10:55 PM IST

पत्नी की हत्या के आरोप में पति जेल में बंद है, उस पत्नी को पुलिस ने बच्चे के साथ जिंदा बरामद किया है. मामला सुगौली थाना क्षेत्र के निमुईया गांव का है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

wife found alive in motihari
wife found alive in motihari

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है. जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिस पत्नी की हत्या के आरोप में एक युवक जेल (Husband is in jail for murder) में था, उसे पुलिस ने शहर के अगरवा मुहल्ला से उसे जिंदा बरामद (wife found alive in motihari) कर लिया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के निमुईया गांव की है.

ये भी पढ़ें - बहू की हत्या के आरोप में ससुराल वाले हैं जेल में बंद.. और वो प्रेमी के साथ बिता रही थी जिंदगी

बेटे के साथ लापता हुई नाजनीन : सुगौली थाना क्षेत्र के शेख सद्दाम की शादी पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की रहने वाली नाजनीन खातून से हुई थी. दोनों को एक बेटा भी हुआ. लेकिन कुछ दिनो बाद नाजनीन अपने बेटे के साथ लापता हो गई. जिसकी जानकारी मिलने पर नाजनीन के पिता सफी अहमद ने सुगौली थाना में आवेदन देकर दामाद समेत अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया.

दहेज हत्या और अपहरण के आरोप में सद्दाम गिरफ्तार : सफी अहमद ने दिए गए आवेदन में उसने बताया कि दहेज में पांच लाख रुपया नहीं देने पर उसकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या करके उसके शव को छिपा दिया है. उसके नाती का अपहरण कर लिया है. आवेदन के आधार पर सुगौली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी शेख सद्दाम को पत्नी की हत्या और अपने बेटा का अपहरण करने के आरोप में विगत 4 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस ने नाजनीन और उसके बच्चे को किया बरामद : हालांकि सद्दाम के घरवाले नाजनीन के बेटे समेत गायब होने के बाद से उसकी तलाश में जुटे थे. इसी बीच सद्दाम के परिजनों को नाजनीन के अपने बेटे के साथ अगरवा मुहल्ले में किराये के एक मकान में रहने की जानकारी मिली. जिसकी परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छापेमारी कर नाजनीन को जिंदा बरामद कर लिया. जिंदा बरामद हुई मृत नाजनीन ने अपने पति सद्दाम पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि वह कहीं गई नहीं थी, बल्कि उसके पति और ससुराल वालों ने रात में आंखों पर पट्टी बांध कर कही रख दिए थे. उसी जगह से पुलिस उसे बरामद किया है.


''पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सद्दाम की पत्नी नाजनीन और उसके पुत्र को जिंदा बरामद कर लिया गया है. बरामद महिला ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. तत्काल कोर्ट में नाजनीन के जिंदा होने की जानकारी दी जाएगी. कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.''- अखिलेश मिश्रा, थानाध्यक्ष, सुगौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details