बिहार

bihar

मोतिहारी में पैसा वसूलकर लौट रहे व्यवसायी से अपराधियों ने 5 लाख रुपया लूटा

By

Published : Oct 31, 2022, 9:52 PM IST

मोतिहारी में लूट (Loot In Motihari) की घटना हुई है. यहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एक व्यवसायी से 5 लाख रुपया लूट लिया. व्यवसायी लहना वसूलकर लौट रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस लूट के इस मामले की जांच कर रही है.

मोतिहारी में व्यवसायी से पांच लाख की लूट
मोतिहारी में व्यवसायी से पांच लाख की लूट

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला (Motihari Crime News) के चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यवसायी से 5 लाख रुपया लूट (Five Lakh Looted From Businessman in Motihari) लिया. व्यवसायी लहना वसूल कर लौट रहा था. उसी दौरान चकिया के बैसहां के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें:समस्तीपुरः गार्ड को घायल कर बदमाशों ने बैंक के कैश काउंटर से लूटे ढाई लाख

पैसे की वूसली कर लौट रहा था व्यवसायी: लूट के शिकार हुए व्यवसायी की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है. वह जय माता दी हैंड लूम दूकान का मालिक है. उसका दुकान चकिया बाजार के सेनानी मार्केट में है. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि सोमवार को लहना वसूली में वे निकले थे. चकिया से मधुबन, चोरमा होते हुए जितौरा गए. तीनों जगहों से बकाया पैसा वसूली कर लौट रहे थे. उसी दौरान चकिया के पास एनएच पर आने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने बैसहां के नजदीक हथियार दिखाकर रोक लिया.

बदमाश पांच लाख रुपये लूटकर हुए फरार: इसके बाद बदमाशों ने लहना वसूली में मिले 5 लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित व्यवसायी के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details