बिहार

bihar

रक्सौल में बर्निंग ट्रेन बनने से बची मालगाड़ी, कोयला लदे चार डिब्बों में लगी आग

By

Published : Jan 14, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 9:23 AM IST

मोतिहारी के रक्सौल जक्शन पर मालगाड़ी में आग (Fire in Goods Train at Raxaul Junction) देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था, जो धीरे-धीरे सुलग रही था. आगल लगने की खबर मिलने के बाद रेल प्रशासन और फायर बिग्रेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में मालगाड़ी में लगी आग
मोतिहारी में मालगाड़ी में लगी आग

रक्सौल जक्शन पर मालगाड़ी में आग

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल जक्शन(Raxaul Junction of East Champaran) पर यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई. घटना के कारण रक्सौल जक्शन पर हड़कंप मच गया. कोयला लदे मालगाड़ी में आग को देखकर सभी समय रहते अलर्ट हो गए. कोयले से उठी आग की लपटों और धुएं के गुब्बार को देख फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. रेल प्रशासन और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कोयला लदे मालगाड़ी के चार डिब्बों में आग लगी थी.

पढ़ें-गया में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी

आग पर पाया गया काबू: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल स्थित रक्सौल जक्शन पर हल्दिया पोर्ट से कोयला की खेप लेकर एक मालगाड़ी पहुंची थी. जक्शन के रेलवे यार्ड में मालगाड़ी अनलोड होने के लिए खड़ी थी, तभी अचानक कोयला लदे डिब्बों में से आग की लपटों के साथ धुआं निकलने लगा. जिसकी जानकारी जक्शन पर मौजूद रेल अधिकारियों को हुई तो सभी अलर्ट हो गए. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद टीम वहां पहुंची और रेलवे कर्मियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

सीतामढ़ी स्टेशन पर लगी आग:बता दें कि इस मालगाड़ी के दो डिब्बों में सीतामढ़ी स्टेशन के पहले आग लग गई थी. जिस वजह से सीतामढ़ी स्टेशन पर आग लगे दो डब्बों को अलग करके बाकी के कोयला लदे डब्बों के साथ मालगाड़ी रक्सौल जक्शन पर पहुंची थी. कोयला हल्दिया पोर्ट से आया था, जिसे रक्सौल से नेपाल जाना था. रक्सौल के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते हीं रेल प्रशासन सक्रिय हो गई. फायर ब्रिगेड के सहयोग से जीआरपी, आरपीएफ और अन्य कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. कोयला लदे डिब्बों से धुंआ निकलने की सूचना मिलते ही यार्ड से माल ट्रेन की बोगियों को हटा कर प्लेसमेंट जोन में सिफ्ट कर दिया गया. जहां चार बोगियों में लगे आग को बुझाकर कोयला को अनलोड कर दिया गया है.

"जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन सक्रिय हो गई. फायर ब्रिगेड के सहयोग से जीआरपी, आरपीएफ और अन्य कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. कोयला लदे डिब्बों से धुंआ निकलने की सूचना मिलते ही यार्ड से माल ट्रेन की बोगियों को हटा कर प्लेसमेंट जोन में सिफ्ट कर दिया गया. जहां चार बोगियों में लगे आग को बुझाकर, कोयला अनलोड कर दिया गया है."- अनिल कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक, रक्सौल

Last Updated :Jan 14, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details