बिहार

bihar

Viral Video: दरभंगा के मोबाइल दुकान में दिनदहाड़े लूट का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Jun 26, 2021, 11:39 AM IST

दरभंगा में लूट का वीडियो आया सामने
दरभंगा में लूट का वीडियो आया सामने

दरभंगा (Darbhanga) जिले के कुशेश्वरस्थान में बीते बुधवार को एक मोबाइल दुकान में हुई लूटपाट की घटना का वीडियो वायरल हो गया है. दरभंगा पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले के कुशेश्वरस्थान के झझरा चौक पर दिनदहाड़े तीन अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल की एक दुकान में घुसकर हथियार के बल पर कई मोबाइल और कैश लूट लिए थे. लूट की इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. दरभंगा पुलिस वीडियो के आधार पर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Darbhanga Parcel Blast: CCTV फुटेज में दिखा एक और संदिग्ध, वीडियो की जांच जारी

हवाई फायरिंग कर लूटपाट की
वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार अपने एक ग्राहक के साथ काउंटर पर बैठ कर बातचीत कर रहा है. इतने में हथियार लहराते हुए एक-एक कर तीन अपराधी आते हैं. इनमें से 2 अपराधी दुकान में घुसते हैं जबकि तीसरा निगरानी के लिए दुकान के बाहर खड़ा हो जाता है.

दोनों अपराधी हथियार लहराते हैं. दहशत फैलाने के लिए दुकानदार के साथ मारपीट करते हैं और उसे गाली भी देते हैं. उसके बाद दुकान में रखे नए और पुराने मोबाइल छीनते हैं. फिर कैश लेकर 3-4 बार हवाई फायरिंग कर वहां से फरार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: UP ATS ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

बुधवार को की गई थी लूटपाट
शाहपुर निवासी अजीत कुमार साह झझरा चौक पर मोबाइल की दुकान चलाते हैं. अन्य दिनों की तरह उस दिन भी अजीत अपनी दुकान पर थे. दोपहर करीब 3 बजे के बाद अपाची मोटरसाइकिल पर आये 3 अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें-दरभंगा ब्लास्ट मामले में सुफियान का जावेद से जुड़ा कनेक्शन, जानें पिता ने क्या कहा...

ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details