बिहार

bihar

Darbhanga Flood: किरतपुर प्रखंड के कई गांव टापू में तब्दील, सीओ ने कहा- स्थिति सामान्य

By

Published : Jun 22, 2021, 2:28 PM IST

दरभंगा में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से किरतपुर प्रखंड के कई गांवों में पानी घुस गया है. लोग परेशान हैं लेकिन सबसे बड़ी हैरानी इस बात की है कि सीओ को कही बाढ़ की स्थिति नहीं दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर...

flood in Kosi river flood in Kosi river
flood in Kosi river flood in Kosi river

दरभंगा: बिहार मेंमानसून (Monsoon) की दस्तक के साथ ही कोसी नदी (Kosi River)का जलस्तर काफी बढ़ गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कोसी नदी का पानी किरतपुर प्रखंड (Kiratpur Block) के कई गांवों को चपेट में ले लिया है.

वहीं, रास्तों के डूब जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. नाव ही यहां आने-जाने का एकमात्र सहारा है. लोगों को पशु चारा और जलावन की दिक्कत हो रही है. इस इलाके में मूंग और मक्के की फसल पहले ही डूब कर बर्बाद हो चुकी है.

कोसी नदी की उफान

यह भी पढ़ें -उफान के साथ फिर डराने लगी हैं नदियां, कृष्णा और एनआईटी घाट का बढ़ा जलस्तर

गांव से पलायन को मजबूर
स्थानीय अशोक कुमार ने बताया कि उनका गांव मनिका कोसी नदी (Kosi River) की डूब क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने कहा कि वे अपना ट्रैक्टर नाव पर लादकर नदी की दूसरी ओर लेकर आए हैं. इसके लिए उन्हें 1 हजार रुपये भाड़ा चुकाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने तक वे इसी इलाके में रहेंगे और खेतों की जुताई करेंगे. बाढ़ बीतने के बाद ही वे अपने गांव लौटेंगे.

देखें वीडियो

नावों की व्यवस्था करने की मांग
किसान अवध बिहारी यादव (Farmer Avadh Bihari Yadav) ने बताया कि कोसी नदी की पानी में अधिकतर रास्ते डूब चुके हैं. इसकी वजह से उन लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. नाव ही उन लोगों के आवागमन का एकमात्र सहारा है. उन्होंने कहा कि कम नाव होने से एक ही नाव पर ज्यादा लोग लदकर आ-जा रहे हैं. उन्होंने ज्यादा नावों की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की.

सरकारी नावों की तैनाती
किरतपुर अंचल के कई गांव में पानी में डूब गए हैं लेकिन सीओ सुधीर कुमार (CO Sudhir Kumar) को कही बाढ़ की स्थिति नहीं दिख रही है. ईटीवी भारत के सवालों पर उन्होंने कहा कि उनके अंचल यानी किरतपुर में बाढ़ की स्थिति नहीं है. बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अंचल क्षेत्र में 29 सरकारी नावों की तैनाती की गई है.

"जिन किसानों की फसल डूबी हैं. उनकी रिपोर्ट प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को भेज दी है. वहीं, बाढ़ के दौरान पिछले साल जिन स्कूलों में कम्युनिटी किचन बनाए गए थे. उन्हीं स्कूलों को फिर चुना गया है. बाढ़ आने पर वहीं कम्युनिटी किचन बनाए जाएंगे जहां से बाढ़ पीडितों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा."- सुधीर कुमार, सीओ, किरतपुर

यह भी पढ़ें -'तुगलक' को भी चिराग दिखा रहा बेतिया प्रशासन: मानसून में तुड़वाया पुल, अब 'जल कैदी' बने गांववाले

बाढ़ हर साल लेकर आती है तबाही
यहां बाढ़ हर साल तबाही लेकर आती है. प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. सड़कों पर 5 से फीट 10 फीट तक पानी भरा रहता है. कई गांव ऐसे भी हैं जहां पर बाढ़ के समय नाव ही एकमात्र सहारा होती है. बताया जाता है कि यहां हर साल नदी का कटाव होता है. ग्रामीणों का कहना है कि वे रात-रात भर जाग कर टॉर्च से नदी के तटबंध की निगरानी करते हैं. ताकि अगर अचानक से तेज कटाव होने लगे तो परिवार संग घर छोड़कर भाग सकें.

40 साल से बरकरार है बाढ़ की समस्या
बिहार में पिछले 40 साल से बाढ़ की समस्या बरकरार है. राज्य सरकार के मुताबिक करीब 70 हजार वर्ग किलोमीटर इलाका हर साल बाढ़ में डूब जाता है. फरक्का बराज को इसका मुख्य कारण मना जाता है. इसके बनने के बाद बिहार में नदी का कटाव बढ़ा. सहायक नदियों से लाई गई सिल्ट और गंगा में घटता जल प्रवाह इस परेशानी को और बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें-बंगाल में 'खेला' के बाद भाजपा ने फिर कसी कमर, चुनावी राज्यों में बड़े नेताओं को कमान

नदियों में जमा हो गया है सिल्ट
बिहार में हिमालय से आने वाली गंगा की सहायक नदियां विशेष रूप से कोसी, गंडक और घाघरा में बहुत ज्यादा सिल्ट रहता है. इसे वे गंगा में अपने मुहाने पर जमा करती हैं. सिल्ट की वजह से पानी नदी की मुख्यधारा की जगह आसपास के इलाकों में फैलता है. इसकी वजह से बाढ़ की समस्या गंभीर हो जाती है. बाढ़ की एक मुख्य वजह बिहार में जलग्रहण क्षेत्रों में पेड़ों की लगातार हुई अंधाधुंध कटाई भी है. इसकी वजह से केचमेंट एरिया में बाढ़ का पानी नहीं रुकता.

ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर लोग
बाढ़ से हर साल किसानों को भारी नुकसान होता है. नदी में कई घर डूब जाते हैं. लोगों को अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेना पड़ता है. ऐसे में उनके सामने एक तो बाढ़ की तबाही होती है तो दूसरी तरफ भुखमरी की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है.

यह भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details