बिहार

bihar

दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में नवाह यज्ञ शुरू, पहले दिन ही उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

By

Published : Nov 12, 2022, 11:09 PM IST

दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में हर साल के तरह इस साल भी न्यास समिति की ओर से मां श्यामा माई नाम धुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ हो गया है. जो की 9 दिनों तक लगातार चलेगा.

श्यामा माय मंदिर में शुरू हुआ नवाह यज्ञ, पहले दिन उमड़ पड़ा भक्तों का जनसैलाब
श्यामा माय मंदिर में शुरू हुआ नवाह यज्ञ, पहले दिन उमड़ पड़ा भक्तों का जनसैलाब

दरभंगा:बिहार के दरभंगा मेंराज परिसर स्थित दरभंगा महराज के शमसान भूमि पर बना जिला का प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में न्यास समिति की ओर से मां श्यामा माई नाम धुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ हो (Navaha Yagya started at Shyama Temple in Darbhanga) गया है. जो 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 21 नवंबर तक यानि 9 दिनों तक चलेगा. नवाह यज्ञ का प्रारंभ कलश शोभायात्रा निकाल कर किया गया.

यह भी पढ़ें: 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में JDU नेता ने डमरू बजाकर लगाए जयकारे

दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

9 दिनों तक होगा बिना रुके कीर्तन मंडली:इस अवसर पर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) न्यास समिति के सदस्य तथा मंदिर प्रबंधक ने विधिवत दिप प्रज्वलित कर नवाह का शुभारंभ किया. वही मां श्यामा मंदिर के प्रधान पुजारी के द्वारा अग्नि स्थापना के बाद नाम श्यामा माई नामधुन प्रारंभ हुआ. मां श्यामा माई नाम का धुन 9 दिनों तक बिना रुके कीर्तन मंडली के द्वारा किया जाएगा.

नवाह यज्ञ प्रतिवर्ष किया जाता है आयोजीत:बताते चले कि मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से नवाह यज्ञ का कार्यक्रम मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष किया जाता है. परंतु कोरोना गाइडलाइन के तहत बीच मे दो वर्ष नही किया गया। इस बार कोइ बंदिश नहीं होने के कारण भक्तो में काफी उत्साह है। इस नवाह्न में शामिल होने के लिए जिला के ही नहीं। बल्कि, पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी इस यज्ञ में भाग लेने पहुंचते है.


"नवाह यज्ञ का कार्यक्रम मां श्यामा मंदिर के प्रांगण में शुरु हुआ है. यह यज्ञ 9 दिनों तक लगातार चलेगा. हमे उम्मीद है यह कार्यक्रम सफल होगा, हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे":- राजीव रौशन, जिलाधिकारी दरभंगा

यह भी पढ़ें: दरभंगा चुनाव ड्यूटी के लिए SSB जवानों को गोपालगंज ले जा रही बस पलटी, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details