बिहार

bihar

Firing In Darbhanga: पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में चली थी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 6:27 PM IST

दरभंगा में कैदराबाद स्थित दुर्गा मंदिर के पास 15 अक्टूबर को दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में यह गोलीबारी हुई थी. पढ़िये, क्या था पूरा मामला.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र कैदराबाद स्थित दुर्गा मंदिर के पास 15 अक्टूबर को दिन के करीब 1 बजे गोलीबारी हुई थी. इस घटना में छोटू यादव, नवल किशोर ठाकुर और तरुण कुमार पासवान उर्फ मुकेश कुमार भारती घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक अपराधी को घटनावाले दिन ही लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: मंदिर में बैठे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, DMCH में भर्ती

घटना में संलिप्तता स्वीकार कीः अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद में जो गोलीबारी की घटना हुई थी, उसमें नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने अभी तक कुल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

"इस घटना का मुख्य कारण जमीन विवाद है. एक प्लॉट है, जिसे दोनों साइड के लोग लेना चाह रहे थे. जिसके कारण यह विवाद हुआ. घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल व मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में अन्य अपराधी के नाम आए है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी चल रही है."- अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहाः बता दें कि गोलीबारी की इस घटना के बाद घायल तरुण कुमार पासवान उर्फ मुकेश कुमार भारती के बयान के आधार पर मो सरबर ओला सहित 5 लोग के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. पुलिस ने कांड का अनुसंधान शुरू किया. कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त एवं अन्य फरार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details