बिहार

bihar

दरभंगा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने किया कुल्हाड़ी से हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 7:52 AM IST

Murder In Darbhanga: दरभंगा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने दो लोगों पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया है. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई, उधर दूसरा शख्स अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने किया हमला
दरभंगा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने किया हमला

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में धारदार कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के अशोक पपेर मिल थाना क्षेत्र के अकराहा चौक पर बुधवार की देर शाम का है. जहां दुकान पर खड़े एक चालीस वर्षीय शख्स को पीछे से एक युवक ने धारदार कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान एपीएम थानाक्षेत्र के सिरनियां गांव के 40 वर्षीय आसिफ के रूप में की गई है.

दूसरे शख्स पर भी किया जानलेवा हमला: वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे अकराहा उत्तरी के आरोपी महादेव सहनी ने रास्ते में आ रहे 57 वर्षीय शिवनंदन महतो पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर युवक भाग निकला. इधर घटना की सूचना पर पहुंची एपीएम थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने शव को अपने कब्जे में लिया. घायल शिवनंदन महतो को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.

युवक ने कुल्हाड़ी से किया वार:वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यहां एक सिम रिचार्ज का दुकान है. जहां पर ये ग्राहक के तौर पर आया था. दुकानदार एक अन्य ग्राहक में व्यस्त था उसी दौरान युवक ने हमला कर दिया. पीछे से कुल्हाड़ी से वार करने से शख्स वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई.

"घटना को अंजाम देने वाले शख्स के बारे में पता चला है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. हमेशा हथियार लेकर चलता है. अभी भी देखा जा रहा है कि रेलवे ब्रिज के ऊपर चढ़ा हुआ है. किसी के द्वारा कोई कारण नहीं बताया जा रहा है. इस हत्या के अलावा एक और शख्स है जिस पक वार किया गया है."-अमित कुमार, सदर एसडीपीओ दरभंगा

पढ़ें-केरल में मिला बिहार का एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक, परिवार का पता लगाने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details