बिहार

bihar

Theft In Buxar: बक्सर में चोरों का आतंक, ताला तोड़कर सरकारी स्कूलों में कर रहे लाखों की चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 11:09 AM IST

बक्सर में चोरों का आतंक लगातार जारी है. अब चोर सरकारी विद्यालय (Theft In Government School In Buxar) को निशाना बना रहे हैं. बीते शुक्रवार को जिले के महदह हाई स्कूल में भीषण चोरी की घटना हुई है. इससे पहले चुन्नी गांव के सरकारी स्कूल को भी चोरों ने निशाना बनाया था.

बक्सर में चोरों का आतंक
बक्सर में चोरों का आतंक

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले मेंचोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों के आंखों से नींद गायब कर दी है. पुलिस अभी एक मामले की उद्भेदन भी नहीं कर पाती है, तब तक चोर दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. चोर अब ग्रामीण इलाकों के सरकारी विद्यालयों को अपना निशाना बना रहे हैं. कुछ ही दिन पहले चुन्नी गांव स्थित सरकारी विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाया था, अब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव स्थित हाई स्कूल में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंःBuxar Crime : 5 साल के बच्चे को महिला ने बनाया ढाल, मात्र 10 सेकेंड में बैंक से 1 लाख पर किया हाथ साफ

स्कूल का ताला तोड़ कर चोरीः जानाकरी के मुताबिक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह हाई स्कूल के कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर चोरी की गई है. स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष में रखे कम्प्यूटर और नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के समान चोर ले उड़े. स्कूल प्रशासन को आज जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


स्कूल में चल रहा है एग्जामः स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय में वर्ग नवम एवं दशम की परीक्षा चल रही है. परीक्षा समाप्ति के बाद गेट बन्दकर सभी शिक्षक अपने घर चले गए, स्कूल की सुरक्षा के लिए नियुक्त रात्रि प्रहरी बीमार होने के कारण स्कूल नही पहुंचा था. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की सम्पति लेकर फरार हो गए हैं. जिसका जांच पुलिस कर रही है.

ताला तोड़कर सरकारी स्कूल में चोरी
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वही इस चोरी की घटना को लेकर मुफस्सिल थाने के एसआई मनोरंज कुमार ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच करने के साथ स्कूल प्रशासन एवं ग्रामीणों से भी इसकी जानकारी ली जा रही है. जांच के बाद ही पूरी जानकारी उपलब्ध करा पाएंगे. "स्कूल में चोरी की सूचना मिली थी. वहां पहुंचकर जांच की गई है. आसपास के लोगों से भी जानाकरी ली गई है. लाखों रुपये मुल्य के सामान की चोरी हुई अभी आकलन नहीं हुआ है, जांच चल रही है"- मनोरंज कुमार, एसआई

'नशेड़ियों की बढ़ती संख्या चोरी की वजह':गौरतलब है कि शहरी इलाके में पुलिस की बढ़ती गश्ती को देख अब चोर सुनसान एवं ग्रामीण इलाके के बन्द पड़े मकानों एवं स्कूलों को अपना निशाना बना रहे हैं. लोगों की माने तो जिले में नशेड़ियों की संख्या बढ़ रही है, जो अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details