बिहार

bihar

बक्सर में हत्या के आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, गायब युवक का मिला था शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 9:03 PM IST

बक्सर में 11 जनवरी से घर से लापता 41 वर्षीय युवक का अरहर की खेत से बरामद हुआ. नृशंस तरीके से हत्या उसके चेहरे को कुचलकर कर दी गई थी. इस मामले के आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सर: बिहार के बक्सर में डुमराव अनुमंडल अंतर्गत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी 41 वर्षीय रवि रंजन पाठक का शव आज सातवें दिन कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव से अरहर की खेत से पुलिस ने बरामद किया है. इसके बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया है. परिजनों ने पैसे की लेनदेन में मनु कानू नामक व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया है. आरोपित के घर के समीप से ही अरहर के खेत से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

बुरी तरह से कुचल दिया गया था चेहरा : मृतक के चेहरे को बुरी तरह से कुचलने के साथ ही गला घोंटकर नृशंश तरीके से हत्या की गई है. परिजनों को जैसे ही शव बरामद की सूचना मिली, घर मे चीख पुकार मच गई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. इधर आरोपी मनु कानू ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसे रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है.

11 जनवरी से गायब था मृतक :मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघट निवासी 41 बर्षीय रविरंजन पाठक की कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियाडेरा गांव निवासी मनु गुप्ता से पैसा की लेनदेन का विवाद था. हत्या के आरोपी ने ग्यारह जनवरी को पैसा देने की बात कहकर उसे बुलवाया. इधर मृतक के घर नही लौटने पर परिजनों ने ब्रह्मपुर थाने में लिखित शिकायत की हरकत में आई पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक का बाइक आरोपी के घर से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने लावारिस हालात में बरामद की.

पूछताछ करने में जुटी पुलिस : सन्देह के आधार पर पुलिस ने मनु कानू के भाभी और मौसी को शक के आधार पर गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बुधवार को अरहर की खेत से शव मिलने के आरोपी ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में जुट गई है.

"दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपित मनु कानू ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. आरोपित मनु कानू से पूछताछ करने की तैयारी चल रही है."- अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

ये भी पढ़ें : बक्सर में 65 वर्षीय दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details