बिहार

bihar

Buxar News: बक्सर में 40 लाख रुपये की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Jun 16, 2023, 10:49 PM IST

बक्सर में 40 लाख की जब्त शराब पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नष्ट की. यह कार्य जिलाधिकारी की देख-रेख में किया गया. शराबबंदी कानून के तहत शराब को जब्त करने के बाद उसे विनष्ट किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में 40 लाख की जब्त
बक्सर में 40 लाख की जब्त

बक्सर जिलाधिकारीअंशुल अग्रवाल

बक्सर:बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसी क्रम में जब्त शराब को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशन में तकरीबन 40 लाख रुपये की शराब को विनष्ट किया गया. बताया गया कि तकरीबन 4532.137 लीटर शराब के साथ-साथ इटाढ़ी, मुफस्सिल औद्योगिक थानों को मिलाकर कुल 4170.480 लीटर शराब को विनष्ट किया गया. यह कार्रवाई केंद्रीय कारा के परिसर में स्थित मैदान में की गई. जहां पोकलेन मशीन के द्वारा शराब को नष्ट किया गया. शराबबंदी के बाद भी बक्सर के विभिन्न इलाकों में झारखंड और बंगाल के रास्ते तस्करी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में 20 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

40 लाख की शराब पर चला बुलडोजर:जानकारी के मुताबिक शराबबंदी वाले बिहार में 40 लाख के शराब पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराबबंदी कानून के तहत शराब को जब्त किया गया था. जिलाधिकारी के देखरेख में शराब का किया गया विनिष्टिकरण किया गया. शराबबन्दी वाले बिहार में ट्रकों से हो रहा है शराब का कारोबार. गौरतलब है कि शराबबंदी वाले बिहार में प्रतिदिन अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब की लगातार बरामदगी हो रही हैं । जिले के पांच प्रखंड चौसा, बक्सर, सिमरी चक्की, और ब्रह्मपर में गंगा दियारा का इलाका शराब माफियाओ के लिए सेफ जोन है.


"प्रदेश में लागू शराबबंदी कानून के तहत शराब को जब्त करने के बाद उसे विनष्ट किया जाता है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि 8000 लीटर से ज्यादा शराब उनके निर्देशन में विनिष्ट किया गया है.आगे भी शराबबंदी कानून का अनुपालन बेहतर ढंग से हो सके हो सके इसका प्रयास किया निरन्तर किया जा रहा है."-अंशुल अग्रवाल जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details