ETV Bharat / state

बक्सर में 20 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 4:33 PM IST

बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में शराब से भरे कन्टेनर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने शराब से भरे कन्टेनर जब्त कर लिया है.

बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब से भरे कन्टेनर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब से भरे कन्टेनर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी लगातार हो (Liquor smuggling continues in Buxar) रही है. वहीं, पुलिस भी इसपर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जहां पुलिस ने मुस्तैदी के साथ शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. जिसमे शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. शराब से भरे कन्टेनर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः आधी रात शराब के नशे में प्रेमिका के घर पहुंच गए दारोगा जी.. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर देखिए क्या हुआ

दिल्ली से हो रही थी डिलीवरी : दरअसल बक्सर जिले के राजपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह शराब से भरे कंटेनर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली से ब्रांडेड कम्पनी का शराब कंटेनर में भरकर बक्सर में डिलीवरी देने के लिए लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया.


गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई: बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के रास्ते कंटेनर में भरकर शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर कंटेनर को जब्त कर जांच किया तो उसमें लगभग 20 लाख से अधिक कीमत की विदेशी शराब था. इस दौरान पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसके निशानदेही पर पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी: वही सदर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि शराब से भरे कंटेनर को राजपुर पुलिस ने जब्त किया है. गिनती करने के बाद ही इस बात की जानकारी हो पाएगी की कितने मूल्य का शराब है. वही एसपी नीरज कुमार सिंह से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंटेनर से शराब कहि ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई है. पूरी छानबीन के बाद ही स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा.


"कंटेनर से शराब कहि ले जाया जा रहा था गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई है. पूरी छानबीन के बाद ही स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा." :- नीरज कुमार सिंह, एसपी

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में लूटी गई कारों में शराब की तस्करी करते हाईवे के लुटेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.