बिहार

bihar

औरंगाबाद में बदमाशों ने पति पर चलायी गोली, अंधेरे में पत्नी को जा लगी, मौके पर मौत

By

Published : Apr 17, 2022, 10:19 PM IST

murder

बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) में हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है. रोजाना किसी न किसी जिले में हत्याएं हो रही है. सरकार की ओर से जमीन विवाद सुलझाने का प्रयास जमीनी स्तर पर सफल नहीं लग रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबादः जिले के सपुरा थाना क्षेत्र के पीरू गांव में अपराधियों ने एक 25 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या (Woman Shot Dead) कर दी. महिला जयनेंद्र कुमार की पत्नी वीणा देवी बतायी जा रही है. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

पढ़ें- 'पर्चा कटने और कब्जा के बाद भी वापस ले ली गई जमीन..' CM के दरबार के बाहर फरियादी की गुहार

पति के बदले पत्नी को लगी गोलीःजयनेंद्र कुमार मखदुमपुर में पदस्थापित स्वास्थ्य विभाग के डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. जयनेंद्र का कई सालों से पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जयनेंद्र के छोटे भाई ने बताया कि अपराधी भैया को मारने के लिए आये थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण निशाना चूका और गोली भाभी को लग गयी. परिजनों ने हत्या में संजय कुमार कुमार और ओमप्रकाश नामक दो व्यक्ति का हाथ होने का आरोप लगाया है.

कैसे पति के बदले पत्नि को लगी गोलीःपरिजनों ने बताया कि वीणा देवी, अपने पति और बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी. बिजली नहीं रहने के कारण खिड़की खुली हुई थी. अपराधी ने गोली उसके पति पर चलाया था, लेकिन निशाना चूक गया और गोली वीणा देवी को लग गयी. गोली की आवाज सुनने के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच की जा रही है, हत्या के पीछे क्या कारण है और गोलीबारी में किसका हाथ है.

पढ़ें- मसौढ़ी में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details