बिहार

bihar

Bihar Politics: 'उत्तर प्रदेश जैसा विकास चाहिए तो एक घंटे में पलटू राम को उखाड़ फेंकिए', सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 7:48 AM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने औरंगाबाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में माफियाओं का राज हो गया है. अगर उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में विकास चाहिए तो एक घंटे में पलटू राम को उखाड़ कर फेंक दीजिए. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP state president prashant samrat showdhary ) ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा का बखान किया. सम्राट चौधरी औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया का राज चल रहा है. उन्होंने बिहार के बेगूसराय की घटना पर कहा कि 'दलित बहन को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया'.

यह भी पढ़ेंःFodder Scam: लालू यादव के जवाबी हलफनामे पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनेगा दलील, CBI ने जमानत को दी है चुनौती

"बिहार में माफियाओं का राज है. यहां जमीन, शराब और बालू माफिया का राज चल रहा है. शराबबंदी से पहले प्रखंडस्तर पर शराब बिकती थी, लेकिन शराबबंदी के बाद गली गली में शराब बिक रही है. सरकार को 60 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. बिहार में भाजपा की सरकार बनाकर विकास किया जाएगा. यूपी में अपराधियों का खात्मा हो रहा है."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

'2024 में नहीं खुलेगा खाता': सम्राट चौधरी ने कहा है कि 2024 की रणनीति बन चुकी है. 2024 में नीतीश कुमार खाता भी नहीं खोल पाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी पूरे बिहार में फेल है. पहले प्रखंड स्तर पर शराब बिकती थी और गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में शराब बिक रही है. यूपी में देखिए आपराधी का खात्मा हो गया. बिहार में विकास चाहिए तो नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना पड़ेगा.

'नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है': सम्राट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में उन्नति और विकास को लेकर उन्होंने बताया कि अगर बेहतर विकास चाहते हैं तो पलटू की सरकार को एक घंटे में उखाड़ कर फेंकने का काम करें. जदयू कभी खुद की सरकार नहीं बनाई, हमेशा दूसरों पर कृपा करती रही. भाजपा के मंडल अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो उनसे ज्यादा बेहतर रहेगा.

कार्यक्रम में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, पार्टी नेता प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता व गोह के पूर्व विधायक मनोज शर्मा एवं प्रदेश सचिव सह काराकाट लोस क्षेत्र के प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह आदि ने विचार रखें. इस दौरान हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details