बिहार

bihar

शादी के 6 महीने बाद फांसी पर लटकी मिली दुल्हन, दादी बोली, पोती को मार दिया

By

Published : Aug 25, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 6:25 PM IST

औरंगाबाद में नई दुल्हन का शव बरामद हुआ है. फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है. मायके वालों का आरोप है कि हत्या की गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Newly Bride Dead Body
Newly Bride Dead Body

औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद जिले में एक बड़ी खबर सामने (Crime In Aurangabad) आई है, जहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Suicide In Aurangabad) ली. मायके वालों ने ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. महिला की पहचान लवली सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक और एक लाख रुपए के लिए पत्नी को मार डाला

अंदर से घर था बंद :बताया जाता है कि ओरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला के घरवालों के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका महिला सर्वोदय नगर मोहल्ले के विजय सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह की 22 वर्षीय पत्नी लवली सिंह थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर से दरवाजा बंद था, जिसके बाद पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा खोला और फंदे से लटकी हुई युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.

''मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. हर पहलु की जांच हो रही है.'' -सतीश बिहारी सरण, थाना प्रभारी

6 महीने पहले हुई थी शादी :जानकारी के मुताबिक, लवली सिंह की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. लवली सिंह का मायका गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बारा गांव में था. घरवालों ने बताया कि लवली सुबह घर में खाना बना रही थी और घरवालें अपने-अपने काम में जुटे थे. इसी बीच, जब लवली का पति सुमित सिंह जो किसी काम से बाहर गया था, जब वो घट लौटा और अपने कमरे की तरफ गया तो कमरा बंद था. बार-बार दरवाजा खटखटाने पर कमरा नहीं खुला तो उसे अनहोनी की आशंका हुई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

मृतका के पति को हिरासत में लिया : चिख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो उन्होंने देखा की कमरा बंद है. कमरे के अंदर से आवाज नहीं आ रही है. घरवालों ने वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो लवली पंखे से झूल रही थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस लवली के पति सुमित कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है. लवली के ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है. एक बार पहले भी उसे जान से मारने का प्रयास किया गया था.

''दामाद मेरी पोती के चरित्र पर सवाल खड़े करता था. इस बात को लेकर पहले भी हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें मेरी बच्ची बच गयी थी. पर इसबार उसकी हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया.'' -बिमला देवी, मृतका की दादी

Last Updated :Aug 25, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details