औरंगाबाद/लखनऊ: सैरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात गश्त पर निकले थाना प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह (Police Station Incharge Died in Road Acciden) की गाड़ी में बिठौली क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान गाड़ी में बैठे थाना प्रभारी के सीने में लोहे का एंगल घुस गया. सूचना मिलने पर मड़ियाव थाना प्रभारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: होली को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन
लखनऊ के मड़ियाव में एक नवनिर्मित थाना सैरपुर बनाया गया है. इस थाने का उद्घाटन 7 मार्च को प्रस्तावित था. इस थाने के लिए डॉ. संजय कुमार सिंह को थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया था. थाने के उद्घाटन से पहले शनिवार देर रात वो सैरपुर क्षेत्र में गश्त पर निकले थे. तभी बिठौली क्रॉसिंग के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने से थाना प्रभारी की मौत हो गई. इस घटना से मड़ियाव और सैरपुर थाना के पुलिसकर्मियों में गहरा शोक व्याप्त है.