बिहार

bihar

Aurangabad News: 5G नेटवर्क का केबल बिछा रहे मजदूर को पिकअप ने रौंदा, मौके पर मौत

By

Published : Jul 19, 2023, 6:49 AM IST

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में केबल बिछा रहे एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब मजदूर नाश्ता करने के लिए लख डिहरा बाजार जा रहा था. तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सड़क हादसे में मजदूर की मौत
औरंगाबाद में सड़क हादसे में मजदूर की मौत

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. घटना जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा बाजार के पास की है. जहां तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई. मृत युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के जमुहारा गांव निवासी योगेश पासवान के रूप में की गई है. योगेश बाजार में 5 जी केबल बिछाने का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें- khagaria news: दो ट्रकों के बीच दबकर मजदूर की मौत, बालू अनलोडिंग करने के दौरान हुआ हादसा

पिकअप की टक्कर से मजदूर की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के लख डिहरा गांव के पास 5 जी केबल बिछाने का काम चल रहा है. इस कार्य को करने के लिए इसी थाना क्षेत्र के जमुहारा गांव निवासी 32 वर्षीय योगेश पासवान को रखा गया था. प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार को भी काम कर रहा था. इसी दौरान उसे तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया.

नाश्ता करने जा रहा था लख डिहरा बाजार: प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक काम के बाद जलपान करने लख डिहरा बाजार जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय नागरिकों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना के बाद अस्पताल प्रबंधक के द्वारा इसकी सूचना ओबरा थाना की पुलिस को दी गई. ओबरा थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों ने की मुआवजे की मांग: ओबरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से इस मजदूर की मौत हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. राजद महासचिव इंदल यादव ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details