ETV Bharat / state

Nawada News: मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत, ठेकेदार ट्रैक्टर लेकर भागा

author img

By

Published : May 19, 2023, 4:50 PM IST

बिहार के नवादा में मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत हो गई. सनोखरा गांव में ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड करते समय मिट्टी का चाल उसी मजदूर पर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत
नवादा में मिट्टी का चाल धंसने से मजदूर की मौत

नवादा: बिहार के नवादा के सनोखरा गांव में मिट्टी की चाल धंसने से एक मजदूर की मौत (Labour Died In Nawada) हो गई. नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूर ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड करने गया हुआ था. तभी अचानक मिट्टी की चाल धंसने से मजदूर अंदर ही दब गया. वहां मौजूद ठेकेदार समेत अन्य मजदूर भी ट्रैक्टर लेकर भाग निकले. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Jehanabad Road Accident: ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए जख्मी

मजदूर की मिट्टी के चाल धंसने से मौत: नेमदारगंज के सनोखरा गांव निवासी मुन्ना चौहान मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मजदूर अपने गांव से कुछ ही दूरी पर जाकर ट्रैक्टर से मिट्टी लोड-अनलोड करने का काम कर रहा था. अचानक मिट्टी का चाल भरभराकर एकसाथ ही उस मजदूर पर जा गिरा. जिससे वह पूरी तरह मिट्टी की चाल में दब गया. जबकि इस घटना के बाद वहां मौजूद सभी मजदूर, ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को उसी हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गये.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हरिवंश बीघा गांव निवासी लखन चौहान का पुत्र मुन्ना चौहान के रूप में किया गया. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.