बिहार

bihar

औरंगाबाद में मेहनताना मांगने पर मजदूर को दूसरी मंजिल से नीचे फेका

By

Published : Mar 1, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:27 PM IST

मजदूर ने अपने मेहनत के पैसे क्या मांग लिए कि मालिक गुस्से से लाल हो गया. गुस्सा भी ऐसा कि पहले मजदूर को मारा-पीटा, फिर मन नहीं भरा तो दो मंजिला छत से उसे नीचे फेक (labor threw from terrace in Aurangabad) दिया. मामला औरंगाबाद जिले का है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

औरंगाबाद में मजदूर को छत से नीचे फेंका
औरंगाबाद में मजदूर को छत से नीचे फेंका

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में मजदूर की पिटाई का एक अमानवीय घटना सामने आई है. जहां एक मजदूर को सिर्फ इस बात के लिए दो मंजिला इमारत की छत से नीचे फेक दिया गया, क्योंकि उसने अपने मजदूरी के पैसे मांग लिए थे. मालिक को मजदूर की यह बात नागवार गुजरा कि कैसे मजदूर ने अपने हक का पैसा मांग रहा है. फिर क्या था मलिक ने अपने बेटे के साथ मिलकर मजदूर को रूम में बंदकर मारा पीटा और फिर गुस्से में आकर दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत की छत से नीचे फेक दिया.

यह भी पढ़ें:सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार घटना जिले के मदनपुर पुलिस थाना (Madanpur Police Station) क्षेत्र की है. पीड़ित मजदूर अजुर्न भुइया मदनपुर बाजार के एक निर्माणाधीन भवन में कुछ दिनों से काम कर रहा था. सोमवार की रात उसने भवन के मालिक शांतू सिंह से अपना लेबर चार्ज मांगा, जो बहुत दिनों से बकाया था. इस बात से शांतू सिंह नाराज हो गया और अपने बेटे राकेश सिंह के साथ मिलकर मजदूर के साथ मारपीट की. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसे दूसरी मंजिला से नीचे फेक दिया. जिसमें मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि वह शांतू सिंह के घर में पिछले एक सप्ताह से मजदूरी का काम कर रहा था. मेहनताना मांगने पर मारपीट की गई और दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि, दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे है. पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.

"जब भी मैंने उससे लेबर चार्ज की मांग की, उसने मना कर दिया. सोमवार को, मुझे पैसे की सख्त जरूरत थी और इसलिए मैंने उससे पैसों की मांग की. इस पर शांतू सिंह और उसके बेटे राकेश सिंह ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे एक कमरे में रखा. उन्होंने मुझे बेरहमी से पीटा और मुझे दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया." - अर्जुन भुइया, मजदूर

यह भी पढ़ें:Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 1, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details