बिहार

bihar

औरंगाबाद: इंडियन बैंक से 69 लाख लूट मामले में जांच शुरू- SP

By

Published : Jul 30, 2020, 5:56 PM IST

औरंगाबाद जिनौरिया के इंडियन बैंक में हुए लूट मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है. एसपी पंकज कुमार के मुताबिक एक अपराधी की पुलिस ने पहचान कर ली है.

auranagabad
auranagabad

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनौरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 69 लाख की लूट मामले की जांच शुरू हो गयी है. एसपी पंकज कुमार ने गार्ड से लेकर प्रबंधक और वहां मौजूद ग्राहकों से पछताछ की. साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि 8 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में घुसकर सबसे पहले गार्ड को कब्जे में लिया और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. उसके बाद मैनेजर और कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर लॉकर खुलवाया और उसमें रखे पैसे और काउंटर पर रखे पैसे को लूट कर फरार हो गया.

'जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी'
औरंगाबाद जिले के एसपी पंकज कुमार ने कहा कि अपराधियों में से एक की पहचान कर ली गयी है. जिसके आधार पर अन्य अपराधियों की शिनाख्त भी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details