बिहार

bihar

Aurangabad Loot : ज्‍वेलरी शॉप लूट का CCTV फुटेज, औरंगाबाद में 40 लाख की लूट.. थैला में जेवर भरकर हुए फरार

By

Published : Jun 7, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 7:06 PM IST

औरंगाबाद में लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान से 40 लाख के गहने लूट लिए. भागने के क्रम में एक ही बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. बाइक इतनी तेज दौड़ाई की तीनों अपराधी सड़क पर ही ओंघरा गए. तीनों फिर से उठकर सामान समेट कर फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें VIDEO...

Etv Bharat
Etv Bharat

औरंगाबाद में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को ज्वेलर्स दुकान में लूट (Loot In Aurangabad) हुई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि हथियार के साथ तीन अपराधी दुकान में घुसते हैं और लूटपाट करते हैं. इस दौरान जितनी देर लूटपाट हुई, दुकान का संचालक विरोध करता रहा. अपराधियों ने दुकान संचालक के साथ मारपीट भी की. सभी के हाथ में पिस्टल था, जिस कारण अपराधी लूटकर भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ेंःAurangabad Loot: ज्‍वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 40 लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

अपराधी हुए हादसे का शिकारः लूट की घटना के बाद अपराधी भागने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. एक ही बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. भागने के क्रम में बाइक इतनी तेज दौड़ाई कि बाइक ब्रेकर पर उछल कर नाले के स्लैब से जा टकराई. तीनों अपराधी सड़क पर ही ओंघरा कर छितरा गए. लूट का सारा सामान और पिस्टल सड़क पर पसर गया. इस समय लोग चाहते तो अपराधी को पकड़ सकते थे, लेकिन अपराधी फिर से जल्दी से सामान समेट कर बाइक से भागने में कामयाब रहे.

ज्‍वेलरी शॉप लूट का CCTV फुटेज

"घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है, जिसमें तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना का उद्भेदन करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा."- स्वीटी सहरावत, एसडीपीओ, औरंगाबाद

सत्येंद्र नगर कॉलोनी की घटनाः दरअसल, यह घटना जिले के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले क्षेत्र सत्येंद्र नगर कॉलोनी की है. मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से 40 लाख रुपए के गहने लूट लिए. अपराधी हथियार के बल पर सारा गहना झोला में समेटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद औरंगाबाद एसडीपीओ स्वीटी सहरावत घटनास्थल पहुंचर मामले की जांच की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन कर रही है.

डीएम 500 मीटर दूर हुई घटनाः ज्ञात हो कि यह दुकान एसपी, डीएम और सांसद और विधायक निवास से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इतनी सुरक्षित जोन में अपराधी जेवरात लूटकर आसानी से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुकानदार लूट का काफी समय तक विरोध किया, लेकिन अपराधियों ने हथियार दिखा दिखाकर सारा जेवरात लूटकर फरार हो गए. भागने के दौरान हवाई फायरिंग भी की.

Last Updated :Jun 7, 2023, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details