ETV Bharat / state

Aurangabad Loot: ज्‍वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 40 लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 4:22 PM IST

औरंगाबाद में ज्वैलरी शॉप से लूट का मामला सामने आया है. जहां नगर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने 40 लाख रुपये मूल्य के जेवरात हथियार के बल पर लूट की और फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में ज्‍वेलरी शॉप में लूटपाट
औरंगाबाद में ज्‍वेलरी शॉप में लूटपाट

औरंगाबाद में ज्‍वेलरी शॉप में लूटपाट

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अपराधी दिनदहाड़े एक ज्‍वेलरी दुकान से करीब 40 लाख रुपये मूल्‍य के जेवरात लूटकर फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर मुहल्ले में स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स की है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी विकास सोनी ने बताया कि दोपहर एक बजे बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश लूटेरे दुकान में पहुंचे और हथियार के बल पर लूटपाट की. लुटेरों ने दहशत पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में ज्वेलरी की दुकान में चोरी, लाखों के जेवरात लेकर चोर फरार, घटना CCTV में कैद


स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल की बट से मारकर किया घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नकाबपोश 3 लुटेरे दुकान में घुसे और घुसते ही पिस्टल के बल पर लूटपाट करने लगे. दुकान में मौजूद स्वर्ण व्यवसायी विकास सोनी ने लूटपाट का विरोध किया तो एक लुटेरे ने उन्हें पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. घायल होने के बाद भी विकास सोनी ने लूट का प्रतिरोध किया तो लुटेरों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद लुटेरे कैश काउंटर में रखे रुपये के जेवर लूटकर जीटी रोड बायपास की तरफ भाग गये.

"घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि अभी किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है." - सतीश बिहारी शरण, नगर थाना प्रभारी

"बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश लुटेरे दुकान में पहुंचे और हथियार के बल पर लूटपाट की. लुटेरों ने लूटपाट के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है." -विकास सोनी, ज्वेलर्स

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज: घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सह सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत के नेतृत्व ने नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहकीकात की. इस दौरान एएसपी व नगर थानाध्यक्ष के द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है. फिलहाल किसी भी अपराधियों की कोई पहचान नहीं हो सकी है.

Last Updated :Jun 7, 2023, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.