बिहार

bihar

भोजपुर: जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल में उपलब्ध कराए ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : Apr 22, 2021, 7:53 PM IST

भोजपुर में जिला प्रशासन ने अफवाह के बाद सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए. साथ ही अनुमंडलाधिकारी आरा सदर की देखरेख में अस्पताल का निरीक्षण किया.

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुर: जिले के आरा में सदर अस्पतालस्थित कोविड वार्ड में अफवाह के चलते हड़कंप मच गया. किसी ने अफवाह फैला दी कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की देखभाल में परेशानी हो रही है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अनुमंडलाधिकारी आरा सदर की देखरेख में स्थिति का जायजा लिया. साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: MLC संतोष सिंह के बेटे की कोरोना से मौत

ऑक्सीजन सिलेंडर कराए उपलब्ध
सभी मरीजों के लिए यथासंभव प्रयास किए गए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि चौधरी, विजय कुमार और विनोद कुमार ठाकुर की उपस्थिति में नालंदा और पटना जिले से प्राप्त समुचित मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल को उपलब्ध कराए गए. अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि कोई अव्यवस्था होने पर अविलंब सूचित करें, ताकि समय से समस्या का निराकरण किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details