बिहार

bihar

Ara News: कलयुगी बेटी ने मां की सरेआम की पिटाई, देर तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : Mar 13, 2023, 6:55 AM IST

बिहार के आरा में मां बेटी के बीच मारपीट (Fight Between Mother and Daughter in Ara) की घटना सामने आई है. कई घण्टों तक सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसकी वजह इसे देखने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरा में बेटी ने की मां की पिटाई
आरा में बेटी ने की मां की पिटाई

आरा: बिहार के आरा में महिला की पिटाई (Woman Beaten Up in Ara) का मामला सामने आया है. एक मां को अपनी बेटी को प्रेमी के साथ जाने से रोकना भारी पड़ गया. कलयुगी बेटी ने सरेआम मां को कई थप्पड़ जड़ दिए. मामला आरा सदर अस्पताल का है जहां एक प्रेमी जोड़े का हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला है. अपने प्रेमी के संग फरार होने के बाद आरा सदर अस्पताल पहुंची प्रेमिका और उसकी मां के बीच आधार कार्ड मांगने को लेकर जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान दोनों मां-बेटी गाली गलौज करते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगी. वहीं इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल भी कायम हो गया.

पढ़ें-VIDEO : प्रेमिका से गुफ़्तगू करने छपरा से वैशाली गया मजनू, मां-बेटी ने बीच सड़क पर पीटा

नाबालिग बेटी ने की मां की पिटाई: इस दौरान नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली मां ने बताया कि मेरी बेटी अभी नाबालिग है. उसकी उम्र महज 17 साल ही है, इसके बावजूद उसने पटना के रहने वाले 25 वर्षीय अभिमन्यु राज के साथ अगस्त में भाग कर शादी कर ली. जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया था. हम लोग लाख समझाते रहे कि अभी तुम नाबालिग हो पहले बालिक हो जाओ उसके बाद शादी कर लेना. अभी पढ़ाई करने की उम्र है, पढ़ाई पूरी कर लो उसके बावजूद मेरी बेटी ने मेरी बात नहीं मानी और अभिमन्यु के साथ भाग कर किसी मंदिर में शादी कर ली.

"मेरी बेटी अभी नाबालिग है. उसकी उम्र महज 17 साल ही है, इसके बावजूद उसने पटना के रहने वाले 25 वर्षीय अभिमन्यु राज के साथ अगस्त में भाग कर शादी कर ली. जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया था. हम लोग लाख समझाते रहे कि अभी तुम नाबालिग हो पहले बालिक हो जाओ उसके बाद शादी कर लेना. अभी पढ़ाई करने की उम्र है, पढ़ाई पूरी कर लो उसके बावजूद मेरी बेटी ने मेरी बात नहीं मानी."- लड़की की मां

रॉन्ग नम्बर से हुआ प्यार: वहीं नाबालिग लड़की जिसने मां के साथ मारपीट की उसका कहना है कि उसको फोन पर रॉन्ग नम्बर से एक बार अभिमन्यु से बात हुई थी उसके बाद उससे प्यार हो गया और वो अब उसके साथ ही शादी कर घर बसाना चाहती है. हालांकि उसकी मां आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं दे रही है, जिसकी वजह से आज उसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि मारपीट के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सदर अस्पताल में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मां ने इज्जत का हवाला देते हुए बेटी को गिरफ्तार नहीं करने को कहा और पुलिस वहां से वापस लौट गई.

"फोन पर रॉन्ग नम्बर से एक बार अभिमन्यु से बात हुई थी उसके बाद उससे प्यार हो गया और वो अब उसके साथ ही शादी कर घर बसाना चाहती है. हालांकि उसकी मां आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं दे रही है, जिसकी वजह से आज उसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया."- नाबालिग लड़की

ABOUT THE AUTHOR

...view details