बिहार

bihar

भागलपुर में 29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, कैश भी बरामद

By

Published : Dec 11, 2022, 8:02 PM IST

बिहार में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking In Bihar) की जा रही है. भागलपुर जिला के बरारी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह को 29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.

भागलपुर में 29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, कैश भी बरामद
भागलपुर में 29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, कैश भी बरामद

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नेमादक पदार्थोंके 2 तस्कर को 29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (Smuggler arrested with brown sugar in Bhagalpur) किया है. दरअसल भागलपुर बरारी पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी की है. जहां एक ठिकानों पर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने वाले गिरोह का खुलासा किया तो दूसरा पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा किया. इसमे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उक्त युवक के पास से 29 ग्राम ब्राउन शुगर और एक लाख 61 हजार कैश बरामद की है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर में फैलता हेरोइन का नशा, 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद किए ब्राउन शुगर और नगद:पुलिस ने बताया कि वेट मशीन मोबाइल समेत नशे से जुड़े अन्य सामान भी जब्त किया गया है. पकड़े गए तस्कर के पास से 29 ग्राम ब्राउन शुगर और एक लाख 61 हजार नगद भी पुलिस ने बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास भी रहा है. नशे के कारोबार करने मामले में उस पर मधुसुदनपुर थाने में मामला दर्ज है.

इससे जुड़े लोगों का खंगाला जा रहा है नेटवर्क:नशे से जुड़े कारोबार में संलिप्तता के आरोप में निलेश कुमार और अमन कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि इससे जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है. उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा. इसके खिलाफ लगातार अभियान चलती रहेगी.

"इससे जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है. उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा. इसके खिलाफ लगातार अभियान चलती रहेगी. छापामारी टीम में बरारी पुलिस के अलावा सीआईडी के जवान भी शामिल थे." :-शुभम आर्य, एएसपी भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details