बिहार

bihar

तेजस्वी-नीतीश में चाचा भतीजा का रिश्ता.. गठबंधन पर लोकसभा चुनाव बाद बोलूंगा- गोपाल मंडल

By

Published : May 19, 2022, 12:23 PM IST

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार चाचा भतीजा हैं. आरजेडी से गठबंधन की संभावनाओं पर विधायक ने कहा कि हमलोग सीना तोड़ आदमी हैं, सामने वाला दरवाजा तोड़ते हैं. आगे पढ़ें उन्होंने और क्या-क्या कहा है...

JDU MLA Gopal Mandal
JDU MLA Gopal Mandal

भागलपुर :हमेशा अपने बयानों और कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) एक बार फिर लाइम लाइट में आ गए हैं. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि गठबंधन (Gopal Mandal On JDU RJD Alliance) विषय पर मैं लोकसभा चुनाव के बाद बोलूंगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी नीतीश से मिलने जाते हैं, यह साधारण बात है.

ये भी पढ़ें - VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल

नवगछिया अनुमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोपाल मंडल ने कहा, ''तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार चाचा-भतीजा हैं. लालू जी हैं नहीं, तो चाचा और पिता किसे बोलेंगे. नीतीश जी लालू जी के सहयोगी रहे हैं. दोनों साथ ही जेल में भी रहे हैं. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने जाते हैं, यह साधारण बात है.''

गठबंधन विषय पर मैं लोकसभा चुनाव के बाद बोलूंगा : आरजेडी से गठबंधन की संभावनाओं पर गोपाल मंडल ने कहा कि हमलोग सीना तोड़ आदमी हैं. सामने वाला दरवाजा तोड़ते हैं. नीतीश जी पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे, बीजेपी को छोड़ने नहीं जा रहे हैं. गठबंधन विषय पर मैं लोकसभा चुनाव के बाद बोलूंगा.

ये भी पढ़ें - VIDEO: 'होश न खबर है, ये कैसा असर है..' गाने पर जमकर थिरके JDU विधायक गोपाल मंडल

'राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल बेहाल' : नालंदा के सोनू प्रकरण पर जेडीयू विधायक ने कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल बिगड़ा है. इसमें निचले स्तर के पदाधिकारी दोषी हैं, मुख्यमंत्री दोषी नहीं है और न ही कोई मंत्री दोषी है. उन्होंने कहा कि हम अपने विधानसभा में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त कर देंगे. पूरे राज्य की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पटना जा रहे हैं, इस मुद्दे को उठाएंगे भी.

''सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर को बैन कर दिया है. न तो मंदिर पर लाउडस्पीकर रहेगा और न ही मस्जिद पर. लेकिन पुरानी आदत है, समय लगेगा, सभी समझ जाएंगे. दोनों पक्ष चुपचाप अपना काम करेंगे, कोई हल्ला नहीं होगा.''- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

'आरसीपी सिंह को लेकर कोई विवाद नहीं' : आरसीपी सिंह को राज्यसभा भेजने की बात पर जदयू के अंदरखानों में शुरू हुए विवाद की बात पर गोपाल मंडल ने कहा कि कोई विवाद नहीं है. आपसी बात है, सब मिल बैठ कर विचार करेंगे. वह पटना जा रहे हैं फिर वहां पता करेंगे कि मैटर क्या है. अभी उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details