बिहार

bihar

बेगूसराय: अज्ञात वाहन की टक्कर से भांजे की मौत, मामा की हालत नाजुक

By

Published : Oct 22, 2021, 2:53 PM IST

बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

youth died in road accident in Begusarai
youth died in road accident in Begusarai

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Begusarai) थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के पचंबा गांव के पास का है. यहां अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें -बेगूसरायः खड़ी बस से टकरा कर बाइक सवार की मौत, एक महिला घायल

मृतक की पहचान मंझौल के रहने वाले जयराम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार पासवान के रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक चोला मंडलम प्राइवेट लिमिटेड में सीजर के पद पर कार्यरत था. घटना की चपेट में आए दोनों लोग रिश्ते में मामा-भांजे थे.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार करीब 10 बजे रात में मृतक एक टेंपो की किस्त लेकर दरदाहा स्थित गोदाम से लौटकर अपने मामा नीतीश के साथ बेगूसराय आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया. जिसमें दोनों मामा-भांजे गंभीर रूप घायल हो गए.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि पटना ले जाने के दौरान अजीत की रास्ते में ही मौत हो गई.

वहीं, घटना की सूचना पहुंचते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामल की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -मवेशी को बचाने के दौरान कार की पेड़ से हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, 3 अन्य घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details