ETV Bharat / state

नालंदा में स्कॉर्पियों और बाइक की जोरदार टक्कर, 2 होमगार्ड जवान समेत 3 घायल

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:10 PM IST

नांलदा में स्कॉर्पियों ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 2 होमगार्ड के जवान समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Three people injured in road accident in Nalanda
Three people injured in road accident in Nalanda

नालंदा: बिहार में नालंदा जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला जिले के नूरसराय थाना (Noorsarai Police Station) इलाके के परिऔना गांव के समीप का है. यहां चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे होमगार्ड के जवान की बाइक में स्कॉर्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 2 होमगार्ड के जवान समेत तीन लोग जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची नूरसराय थाना पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर के रहने वाले पुलिसकर्मी की हजारीबाग में सड़क हादसे में मौत

बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों की पहचान विजेंदर प्रसाद और सुरेश प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नूरसराय थाना में तैनात विजेंदर प्रसाद और सुरेश प्रसाद को नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर के साथ पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगाया गया है. पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर जाने को लेकर दोनों होमगार्ड के जवान अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल ड्यूटी कमान लेकर नूरसराय जा रहे थे.

इसी दौरान परिऔना डीएवी स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज गति से स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार होमगार्ड को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दो होमगार्ड के जवान समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें - अररिया: सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.