नवादा में पंचायत चुनाव की प्रचार गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 8:08 PM IST

Children Died In Nawada

बिहार के नवादा में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है.चायत समिति की उम्मीदवार निर्मला कुमारी के पक्ष में प्रचार करने के दौरान गाड़ी पलट गई. जिसके चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा: नवादा (Nawada News) जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कझिया गांव के निकट चुनाव प्रचार वाहन पलट गया. इस घटना में बच्चों की मौत (Children Died In Nawada) हो गई है. अचानक हुए इस हादसे से इलाके में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन वाहन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर

बताया जाता है कि पंचायत समिति की उम्मीदवार निर्मला कुमारी के पक्ष में प्रचार किया जा रहा था. वाहन के साथ ही वह घूम-घूम कर प्रचार कर रही थीं. तभी तेज बारिश के कारण कीचड़ की वजह से अचानक गाड़ी पलटी मार दी. इस हादसे के वक्त 4 बच्चे सड़क के किनारे ही खड़े थे और प्रचार वाहन उन्हीं पर पलट गया.

देखें वीडियो

"पंचायत की गाड़ी जा रही थी. गाड़ी पलट गया. चार बच्चों की मौत हो गई है. सभी प्रचार के लिए जा रहे थे तभी हादसा हुआ."-मृतक के परिजन

यह भी पढ़ें- बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बोलेरो में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

जबतक कोई कुछ समझ पाता, वहां बच्चों की शोर और चीख-पुकार मच गई. हादसे में चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि मृत बच्चे लेद गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के पुत्र सौरभ कुमार, नवल पंडित का पुत्र सचिन कुमार, उदय रावत का पुत्र राजा कुमारस सुहारात पासवान का पुत्र संतोष कुमार हैं. मृतक सौरभ कुमार के माता-पिता पंजाब में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी.. एक की मौत.. कई घायल

घटना की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 4 बच्चों की मौत हुई है. प्रचार गाड़ी को जब्त किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अररिया: सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बताया जा रहा है कि पंचायत समिति के उम्मीदवार निर्मला कुमारी की चुनाव प्रचार गाड़ी घूम रही थी. गाड़ी गांव में आई थी. पिकअप गाड़ी में सभी बच्चे बैठकर डीजे का आनंद लेने लगे. उसी दौरान गाड़ी चला रहा युवक तेज रफ्तार से गाड़ी ले जाने लगा. तभी गाड़ी अचानक पलट गई, इससे 4 बच्चों की मौत हो गई.

Last Updated :Oct 18, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.