बिहार

bihar

Begusarai Crime : बेटे के हत्यारों के खिलाफ गवाही से पहले रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 20, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 2:42 PM IST

बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर टीचर की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. दो साल पहले उनके बेटे का मर्डर हुआ था. चर्चा है कि उस केस में गवाही होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने उन्हें अपने गोली का निशाना बना लिया. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सुबह-सुबह अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस बार अपराधियों ने एक रिटायर शिक्षक को मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. मामला बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा हॉल्ट के पास का है. बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व भी शिक्षक के पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान फतेहा निवासी जवाहर चौधरी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-Motihari Crime: पहले नाम पूछा...फिर अपराधियों ने ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाज के दौरान मौत


रिटायर टीचर की गोली मारकर हत्या : हमेशा की तरह शिक्षक मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये. लगभग दो वर्ष पूर्व मृतक के छोटे पुत्र की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि संभवत जमीनी विवाद में अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.

बेटे की दो साल पहले हुई थी हत्या : कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पुत्र की हत्या के मामले में उनकी गवाही होनी थी, जिसको लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन इस संबंध मे कोई भी कुछ खुल कर बोलने को तैयार नहीं है. इस संबंध में ग्रामीण हरि नारायण चौधरी ने बताया कि मॉर्निग वॉक के दौरान जा रहे थे तभी अपराधियों के द्वारा उन्हें गोली मार दी गई है. उन्होंने बताया कि गांव में जमीन का विवाद था और उनके पुत्र की हत्या भी हो चुकी है

बिहार में गवाही से पहले एक और हत्या ?: मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि समाप्त जमीनी विवाद में उनकी गोली मारकर हत्या हुई है. जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम मे भेजने की तैयारी कर रही है. इस घटना के बाद जहां लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल कर कर रहे हैं वहीं इस पूरी घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है.

इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमारने बताया है कि ''मृतक का एक पुत्र बाहर रहता है. उसके आने के बाद पूछताछ के बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.''

Last Updated :Aug 21, 2023, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details