बिहार

bihar

बेगूसराय में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, शव को बांसवाड़ी में फेंका

By

Published : Sep 17, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 3:48 PM IST

बेगूसराय में शख्स की पीट पीटकर हत्या (Man Beaten to Death In Begusarai) कर दी गयी. इसके बाद शव को बांसवाड़ी यानी बागिचा में फेंक दिया गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में हत्या
बेगूसराय में हत्या

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में हत्या (Murder In Begusarai) का एक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी और शव को बांसवाड़ी में फेंक दिया गया. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है. मृतक की पहचान गौड़ा पंचायत के वार्ड संख्या छह के निवासी शिवजी पोद्दार(79) के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह बीते शुक्रवार की सुबह घर से निकला था. देर शाम पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना दी.

यह भी पढ़ें:घर में शराब पीकर घुस जाते थे बदमाश, महिला ने मना किया तो ईंट-पत्थर से कूचकर की हत्या

रात 11 बजे मिला बांसवाड़ी में शव:जानकारी के अनुसारमृतक बीते शुक्रवार को सुबह 6 बजे घर से सामान्य दिनों की तरह निकला था. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर मृतक की पत्नी ने खोजबीन शुरू की. मृतक के दोस्त और जानकारों से भी पूछताछ की गयी लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इसी बीच रात तकरीबन 11 बजे पुलिस ने मृतक के घर में बांसवाड़ी में उसका शव मिलने (Dead Body Found In Begusarai) की सूचना दी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें:भागलपुर में अपराधियों ने व्यवसाई को गोलियों से भूना, पेट और सीने में मारी कई राउंड गोली

सूद पर लिया था एक लाख रुपया:मृतक के भतीजा अशोक कुमार ने बताया कि उनके उनके चाचा ने गांव के ही एक व्यक्ति से एक लाख रुपया सूद पर लिया था. हर महीने सूद की राशि भी पहुंचा दी जा रही थी. लेकिन बकायादार एकमुस्त एक लाख रुपया लौटने का दबाब बना रहा था. ऐसा नहीं करने पर मृतक को प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतक के भतीजे का आरोप है कि इसी सिलसिले में उसके चाचा की लाठी-डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई है.

"मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन ने शिकायती आवेदन दिया है. उस पर मामला दर्ज करने की कारवाई की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है"-संजय कुमार, थाना प्रभारी, तेघरा

मृतक के शरीर पर चोट के निशान: परिजनों के अनुसार मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा है. मामले में आगे की जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

Last Updated :Sep 17, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details