ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने पीएम को लिखा था खुला पत्र, नाराज जदयू नेताओं ने राजद नेता से पूछे 10 सवाल - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 10:23 PM IST

Tejashwi Yadav Wrote Letter To PM: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खुला पत्र लिखा है. सोशल मीडिया एक्स पर पत्र को पोस्ट किया गया है. खत में उन्होंने पीएम से गुजारिश की है, 'जरा समय निकालकर जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान पर अवश्य ही अपना ज्ञानवर्धन कर लीजिएगा.' इस पर जदयू ने पलटवार किया है.

जदयू नेता.
जदयू नेता. (ETV Bharat)

पटना: जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल और मनीष यादव ने संयुक्त तौर पर तेजस्वी यादव के आरक्षण और जाति आधारित गणना को लेकर जारी पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई तो ये है कि, इनलोगों ने हमेशा से दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने का काम किया और इन्हें अपना वोट बैंक समझा.

तेजस्वी यादव से पूछे 10 सवालः
1. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर सरासर झूठ नहीं बोला? जबकि सच्चाई ये है कि बिहार में जाति आधारित गणना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच थी और उन्होंने इसको लेकर विधानसभा की सहमति के बाद अपने संसाधनों के बल पर राज्य में जाति आधारित गणना को सफलतापूर्वक कराया.

2 . तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि, जाति आधारित गणना कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पिछड़ों और अति पिछड़ों, दलितों के लिए आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया? जबकि तेजस्वी यादव इसका झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं?

3. क्या ये सही नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने में मदद की थी? लेकिन मुख्यमंत्री बन जाने के बाद वो अति पिछड़ों को आरक्षण खत्म करने की सोच रहे थे?

4. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि, कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों और अति पिछड़ों को अलग-अलग आरक्षण देने का प्रावधान किया था? मगर लालू यादव चाहते थे कि, अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण ना देकर उन्हें पिछड़ों में ही शामिल कर लिया जाए?

5. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि, आज खुद के पिछड़ों के हिमायती कहलाने की असफल कोशिश कर रहे लालू प्रसाद यादव ने दरअसल दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण का लाभ देने का काम नहीं किया? उनका आरक्षण माॅडल परिवार तक सीमित है?

6. क्या ये सही नहीं है कि लालू प्रसाद यादव ने पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को आरक्षण देकर सीएम बनाया, उसके बाद अपने बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को आरक्षण दिया और उन्हें डिप्टी सीएम और मंत्री बनाने का काम किया?

7. आज चुनाव के समय तेजस्वी यादव को दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के आरक्षण की बात याद आ रही है. वो ये बताएं कि क्या कभी तेजस्वी यादव ने आरक्षण के कर्पूरी फाॅर्मूले को पूरे देश में लागू करने के मकसद से आंदोलन चलाया? क्या कभी तेजस्वी यादव ने पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़ा वर्ग के वर्गीकरण के लिए देश भर में कोई मुहिम चलायी?

8. तेजस्वी यादव ये बताएं कि आज जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने वाले लालू प्रसाद यादव के दिल में ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर के प्रति घोर दुराग्रह नहीं था?

9. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या उनकी पार्टी आरजेडी हमेशा से महिला आरक्षण की विरोधी नहीं रही है? क्या ये सच नहीं है कि उन्हीं की पार्टी के एक सांसद ने लोकसभा में महिला आरक्षण की प्रति को फाड़कर फेंकने का काम किया था?

10. क्या ये सही नहीं है कि खुद को दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ा समुदाय का हितैषी होने का झूठा दावा करने वाले आपके पिता लालू प्रसाद यदाव ने ज्यादातर इन्हीं समुदाय के लोगों से नौकरी के बदले जमीनें लिखवाकर अवैध संपत्ति संग्रहण करने का काम किया? साथ ही उन्होंने कई फर्जी नामों से पटना में लोगों से जमीनें लिखवाईं?

तेजस्वी ने पीएम को लिखा था पत्र: तेजस्वी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, आपको याद होगा कि बिहार से हम सब अगस्त 2021 में आपके पास जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आए थे और आदरणीय नीतीश जी की जेडीयू समेत और भी दल मेरी इस मांग के पक्ष में थे. जातिगत जनगणना का प्रस्ताव मेरी ही पहल पर सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा में पास कराया गया. हम सभी ने मिलकर आपसे जातिगत जनगणना की मांग की थी लेकिन आपने एकदम हमारी यह मांग ठुकरा दी थी. हम सबको पीड़ा हुई, आपकी संवेदनशून्यता से लेकिन क्या ही कहें.'

इसे भी पढ़ें: क्या चुनाव बाद गिरफ्तार होंगे तेजस्वी? काराकाट में बोले PM मोदी- 'जेल जाने का काउंटडाउन शुरू' - NARENDRA MODI ON TEJASHWI YADAV

इसे भी पढ़ें: 'इंडी अलायंस अपने वोट बैंक की गुलामी करें या मुजरा, मोदी SC-ST और OBC के साथ डटकर खड़ा' - PM Modi Mujra Remark

इसे भी पढ़ें: 'झूठ और नफरत का नहीं, बिहार में जॉब ट्रेंड चलेगा', तेजस्वी का अमित शाह को जवाब - Tejashwi Yadav On Amit Shah

इसे भी पढ़ें: 'मोदी जी चाय पीने मोतिहारी कब आइयेगा', तेजस्वी ने पूछा- बंद चीनी मिल को खुलवाना भूल गए क्या? - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.