बिहार

bihar

Begusarai News: कुत्ते के बाद बेगूसराय में गीदड़ का आतंक, दो महिला समेत 3 को काटा

By

Published : Jul 16, 2023, 10:43 PM IST

बिहार के बेगूसराय में कुत्ते के बाद अब गीदड़ का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां एक गीदड़ के काटने से दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए है. वहीं कई लोग अपनी जान बचा कर भागे. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मखबा बहियार की है.

बेगूसराय में गीदड़ का आतंक
बेगूसराय में गीदड़ का आतंक

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में कुत्ते के बाद अब गीदड़ का आतंक से लोग डरे सहमे हैं. गीदड़ ने 3 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. दरअसल गीदड़ ने दर्जनों लोगों पर हमला किया था. लेकिन लोग किसी तरह जान बचाकर अपने घर की ओर भागे. जहां एक गीदड़ के काटने से दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए है. वहीं कई लोग अपनी जान बचा कर भागे. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मखबा बहियार की है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: गीदड़ के काटने से 2 महिलाओं की मौत, इलाके में दहशत

बेगूसराय में गीदड़ का आतंक:घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस घटना मे मखबा वार्ड आठ निवासी नंद लाल सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी, हरिनारायण की पत्नी रामरती देवी व राम बालक पासवान जख्मी हो गए. सभी जख्मियों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया. जख्मी रामबालक पासवान ने बताया कि वह बहियार से अपने घर जा रहे थे. तभी गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया. पहली दफा तो वह समझें की किसी बच्चे ने उनके साथ शरारत की. लेकिन जब उन्होने देखा की गीदड़ है तो उन्होंने उसपर लाठी से हमला किया तो गीदड़ भाग खड़ा हुआ.

खेत से लौट रही महिला पर किया हमला:वहीं सुमित्रा देवी ने बताया की खेत में मकई रोप कर वापस लौट रही थी. तभी गीदड़ ने उनपर हमला कर दिया. बताते चले की गीदड़ के हमले से ग्रामीण बहियार पहुंचे और गीदड़ की काफी खोजबीन की लेकिन गीदड़ झाड़ी में छुप गया. इस मामले मे एसएफआई के जिला अध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा ने कहा मखबा के बहियार में गीदड़ के आतंक से किसान एवं मजदूर डरे सहमे हुए हैं बहियार जाने में उनको डर लग रहा है. उन्होंने वन विभाग से इस पर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details