ETV Bharat / state

बेगूसराय: गीदड़ के काटने से 2 महिलाओं की मौत, इलाके में दहशत

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:49 PM IST

घटना के बाद से गांव के लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. स्थानीय वॉर्ड सदस्य का कहना है. इस हादसे के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं. लोग दियरा में अपने खेत जाने से परहेज कर रहे हैं.

गीदड़ काटने से 2 महिलाओं की मौत
गीदड़ काटने से 2 महिलाओं की मौत

बेगूसराय: जिले में गीदड़ के काटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. मामला छौराही थाना क्षेत्र के एकंबा पंचायत के शेखू टोला गांव की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

'बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा'
घटना के बारे में बताया जाता है कि पिछले 26 दिसंबर को प्रभु सदा की पत्नी सुमित्रा देवी और मो. कैलू की पत्नी मेमुनी खातून खेत में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान गीदड़ों ने दोनों पर हमला बोल काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण किसान सलाहकार अनीश कुमार बताते है कि गांव में आए दिन गीदड़ हमला बोल देते हैं. बच्चों और महिलाओं में इस बात को लेकर काफी खौफ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग
घटना के बाद से गांव के लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. स्थानीय वार्ड सदस्य लाल बिहारी का कहना है इस हादसे के बाद इलाके के लोग स्तब्ध हैं. लोग दियरा में अपने खेत जाने से परहेज कर रहे हैं.उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

Intro:बेगूसराय में गीदड़ काटने से घायल दो महिलाओं की मौत इलाज के दौरान हो गई । घटना छौराही थाना क्षेत्र के एकंबा पंचायत के शेखू टोला गांव की है। गीदड़ काटने से हुई मौत से इलाके के लोग भयभीत हैं।Body:बताया जाता है कि 26 दिसंबर को शेखू टोला गांव निवासी प्रभु सदा की पत्नी सुमित्रा देवी और मोहम्मद कयैलु की पत्नी मेमुनी खातून खेत में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान गीदड़ ने दोनों पर हमला बोल दिया और काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को गीदड़ से छुड़ाकर स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया। 2 दिन पूर्व फिर दोनों की तबीयत बिगड़ी तो एक महिला को बेगूसराय और एक महिला को पटना पीएमसीएच इलाज के लिए ले जाया गया जहां आज दोनों की मौत हो गई। एक साथ एक गांव में गीदड़ काटने से दो महिलाओं की मौत से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है । लोगों का आरोप है कि आए दिन जंगली जानवर फसल बर्बाद के साथ-साथ लोगों की जान ले रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन ना तो कोई कार्रवाई कर रही है ना ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कह रही है।
बाईट- अनीश कुमार, ग्रामीण किसान सलाहकार
बाईट-लाल बिहारी, स्थानीय वार्ड सदस्यConclusion:फिलवक्त जो भी हो गीदड़ काटने से दो लोगो की मौत से इलाके के लोग स्तब्ध हैं और दियरा इलाका जाने से परहेज कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.