बिहार

bihar

बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी संघ ने SP से की मुलाकात, सुरक्षा की लगाई गुहार

By

Published : Jan 12, 2022, 10:40 PM IST

बेगूसराय में पीपी ज्वेलर्स के मालिक से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने के मामले को लेकर स्वर्ण व्यवसायी संघ ने एसपी से (Gold Traders Met SP In Begusarai) मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है. पीड़ित व्यवसायी प्रमोद पोद्दार से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर..

स्वर्ण व्यवसायी संघ ने एसपी से की मुलाकात
स्वर्ण व्यवसायी संघ ने एसपी से की मुलाकात

बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायजिले में बेखौफ अपराधियों द्वारा नगर थाना के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार से (Extortion Demand From Gold Trader In Begusarai) रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर स्वर्ण (Begusarai Gold Businessman) व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने नगर थाने में एक (Gold Trader Pramod Poddar Lodged FIR) जनवरी को प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कार्रवाई की मांग की थी. आज इसी मामले को लेकर व्यवसायी संघ ने एसपी से (Gold Traders Met SP In Begusarai) मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-'70 लाख टैक्स दारू ढूंढने के लिए नहीं देते हैं नीतीश जी.. कुछ कीजिए.. हम भी दो गोली ठोक देंगे'

दरअसल, जिले में बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार 15 लाख रूपये रंगदारी की मांग की जा रही है. वहीं, रंगदारी नहीं देने पर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार से जुड़ा है. मामले में पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था जिसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने स्वर्ण व्यवसायी ने वीडियो वायरल कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.

स्वर्ण व्यवसायी संघ ने एसपी से की मुलाकात

ये भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये ठगी करने वाला गिरफ्तार

मामले में पीड़ित व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने बताया कि, 31 दिसंबर की रात से व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉलिंग के जरिए अपराधियों ने 15 लाख रुपए रंगदारी मांगी जिसको लेकर उन्होंने 1 जनवरी को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि, एसपी और डीएसपी के आश्वासन की वजह से वह मीडिया में नहीं आ रहे थे, लेकिन मामला दर्ज करवाने के बावजूद लगातार बदमाश रंगदारी की मांग कर रहे और धमकी दे रहे हैं. ऐसे में व्यवसायी ने कहा कि, लाखों रुपये सरकार को टैक्स देते हैं. लेकिन बदमाश रंगदारी की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसे में वह व्यवसाय कैसे करेंगे नहीं तो बिहार छोड़ देंगे.


ये भी पढ़ें-लूट करने वाले गैंग का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 9 धराए

वहीं, मामले को लेकर आज व्यवसायी संघ ने एसपी से मुलाकात कर पीड़ित व्यवसायी को सुरक्षा और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि, सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है और पटना में भी मामले को लेकर छापेमारी की गई है. जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details