बिहार

bihar

'बिहार में शराबबंदी की हो समीक्षा, हर जगह मिल रही है मिलावटी शराब और ड्रग्स, डिलीवरी बॉय बन गये हैं बच्चे'

By

Published : Dec 5, 2021, 11:04 PM IST

Former minister Jamshed Ashraf on Liquor
शराबबंदी की हो समीक्षा

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता जमशेद अशरफ ने शराबबंदी (Former minister Jamshed Ashraf on Liquor) को लेकर नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने शराबबंदी की समीक्षा की मांग की और कहा कि हर जगह मिलावटी शराब और ड्रग्स (Mixed Liquor and Drugs Sold in Bihar) मिल रही है. इससे पढ़ाई करने के बजाय बच्चे डिलीवरी ब्वॉय बन गये हैं.

बेगूसराय:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) पर सियासत बंद होने का नाम नहीं ले रही है. विपक्षी पार्टी के नेता लगातार शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. वहीं, भाजपा के कुछ नेता भी सवाल उठा रहे हैं. रविवार को बेगूसराय में भाजपा नेता और पूर्वमंत्री जमशेद अशरफ (Former minister Jamshed Ashraf) ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने नीतीश कुमार से शराबबंदी की समीक्षा करने की मांग (Demand for Review of Liquor Ban) की और कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब हो रही है. प्रदेश में हर जगह शराब और ड्रग्स आसानी से उपलब्ध है. जिससे पढ़ाई करने के बजाय बच्चे डिलीवरी ब्वॉय बन गये हैं.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर RJD ने कहा-'20 हजार करोड़ की काली इकोनॉमी हुई खड़ी', JDU ने दे डाली नसीहत

भाजपा नेता जमशेद अशरफ ने कहा की मैं शराब को बहुत गलत मानता हूं और चाहता हूं कि लोग शराब ना पिएं. शराब बहुत खराब चीज है. नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर एक बेहतर कदम उठाया. आज जो बिहार की हालत हो रही है. उसको देखते हुए मैं नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि शराबबंदी से बिहार में जो साइड इफेक्ट हुआ है. उसकी नीतीश कुमार समीक्षा करें.

देखें वीडियो

पूर्वमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब हो रही है. सारे पुलिस वाले आज शराबी और शराब को ढूंढने में व्यस्त हैं. छोटे-छोटे बच्चे जिनको स्कूल जाना था, जो पढ़ाई करते हैं, वह आज डिलीवरी ब्वॉय का रोल निभा रहे हैं. शराब हर जगह मिल रही है. अफसोस की बात यह है कि बिहार में इस वक्त मिलावटी शराब बिक रही है. जिससे न सिर्फ लोगों की सेहत खराब हो रही है बल्कि लोगों की जान भी जा रही है.

जमशेद अशरफ ने कहा कि बिहार बहुत ही गरीब प्रदेश है. शराबबंदी की वजह से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट लगभग 40 हजार करोड़ का नुकसान बिहार को हो रहा है. नीतीश कुमार का जो मकसद था कि बिहार में शराब बंद करना, वह अब सफल नही हो पाया बल्कि क्राइम रेट बहुत ही बढ़ गया. स्कूल जाने के बजाय बच्चे डिलीवरी ब्वॉय बन गये हैं और बिहार सरकार का रेवेन्यू भी कम हो गया है.

भाजपा नेता ने कहा कि वह काफी जगह घूमें हैं और और यह चीज देखी है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन बहुत ही खराब है, लोग शराबबंदी और शराब के पीछे भाग रहे हैं. बिहार में एक नये ट्रेंड का शुरुआत हुई है. अब बच्चे ड्रग, चरस, गांजा और स्मैक का धड़ल्ले से सेवन कर रहे हैं. इनफोर्समेंट कमजोर हो गया. ड्रग्स और गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के खराब रहने के कारण चरस और गांजा आसानी से हर जगह उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- बोले संजय जायसवाल- शराबबंदी की समीक्षा से होंगे फायदे, लेकिन पुलिस की कार्यशैली भी ठीक नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details