बिहार

bihar

बेगूसराय: जमीन विवाद में डॉक्टर पर जानलेवा हमला

By

Published : Jan 6, 2021, 4:34 AM IST

बेगूसराय में जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया. हमले में डॉक्टर और उसका एक अन्य भाई जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में हमलावरों ने डॉक्टर को बंदूक की बट से कई बार वार किए. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले की है.

डॉक्टर पर जानलेवा हमला
डॉक्टर पर जानलेवा हमला

बेगूसराय:जिले के पोखरिया निवासी डॉक्टर मो. वकार इमाम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. डॉक्टर वकार इमाम अपनी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोगों से वार्ता करने पहुंचे थे. इसी बात से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया और बंदूक की बट से दोनों भाइयों को घायल कर दिया. जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि जमीन हड़पने की नीयत से यह हमला किया गया है.

इस संबंध में पीड़ित डॉक्टर ने आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर बदमाशों पर उचित कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ थाने की पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details