बिहार

bihar

कटोरिया के 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 11 नए चहरों पर जनता ने जताया भरोसा, 4 ने बचाई साख

By

Published : Nov 27, 2021, 12:34 PM IST

कटोरिया में पंचायत चुनाव के आठवें चरण (Eighth Phase Election Result) का परिणाम आ चुका है, जिसमें 15 पंचायतों में से 11 पंचायत में जनता ने नए लोगों को मुखिया के लिए चुना है. वहीं 4 पंचायतों में लोगों ने अपने पुराने मुखिया पर भरोसा दिखाया है. पढ़िए पूरी ख़बर....

नव निर्वाचित मुखिया
नव निर्वाचित मुखिया

बांका: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) कटोरिया में आठवें चरण का चुनाव परिणाम आ चुका है. कटोरिया के 15 पंचायतों में से 11 को नए मुखिया मिले हैं, जबकि सिर्फ चार पुराने मुखियाओं ने अपनी प्रतिष्ठा को बचा पाया है.

ये भी पढ़ें-'नवजीवन' ट्रस्ट, जिसने बापू के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया

पीवीएस कॉलेज बांका में उत्साही समर्थकों ने अपने-अपने विजेता उम्मीदवार को रंग, अबीर और फूल माला के साथ स्वागत किया. प्रखंड में कुल 15 पंचायत के 4 मुखिया ऐसे थे जिनका दोबारा ताजपोशी हुआ है. जबकि 11 नए लोग मुखिया के लिए चुने गए हैं. देवासी से उर्मिला देवी, कोल्हासार से वसीम हुसैन, लकरामा से कमला कांत यादव और जमदाहा से रानी कुमारी फिर से मुखिया चुनी गयी हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में डेंगू मच्छरों का प्रकोप, नगर निगम ने चलाया विशेष फागिंग अभियान

वहीं अगर हम पहली बार मुखिया बने उम्मीदवारों की बात करें तो मोथाबारी से सुनीता देवी, हड़हार से सोनी देवी, बड़वासिनी से अमलेश कुमार, डोमसरनी से अनीता देवी, तरगच्छा से पिंकी देवी भोरसार, भेलवा से इन्द्रावती देवी, दामोदरा से नकुल ततवा, मनिया से जानकी देवी, बसमत्ता से सरिता कुमारी, कटियारी से सोनेलाल औऱ जयपुर से सुनीता मुर्मू मुखिया बनी हैं, जबकि जिला परिषद के भी दोनों परिणाम आ गए हैं जिसमें पूर्वी सीट से गायत्री देवी जबकि पश्चिमी सीट से कल्पना देवी चुनाव जीत गईं हैं

ये भी पढ़ें-जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back

आपको बता दें कि कटोरिया में आठवें चरण के चुनाव परिणाम (Eighth Phase Election Result) में सबसे दिलचस्प और कड़ा मुकाबला जमदाहा पंचायत से रहा. जहां पुरानी मुखिया रानी को 1693 मत जबकि उसके प्रतिद्वंदी वंदना चौधरी को 1655 मत मिले. इस तरह रानी 28 वोट से चुनाव जीत गई.

ये भी पढ़ें-सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी है जारी, जानें आज क्या है रेट
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details