बिहार

bihar

VIDEO: बार बालाओं के साथ 'धोती' वाला डांस

By

Published : Aug 21, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 8:47 PM IST

bar girls dance

बिहार के अरवल में रोक के बाद भी बार बालाओं का डांस प्रोग्राम कराया गया. रात भर पार्टी चली. इस दौरान रेस्टोरेंट के मालिक ने स्टेज पर चढ़कर धोती लहराते हुए फूहड़ नाच किया. पढ़ें पूरी खबर...

अरवल: बिहार के अरवल में बार बालाओं से अश्लील डांस प्रोग्राम कराया गया. इस दौरान स्टेज पर रेस्टोरेंट का मालिक चढ़ गया और लड़कियों के साथ झूमने लगा. वह डांसर के साथ ताल से ताल मिलाते हुए कभी ठुमके लगाता तो कभी धोती और गमछा लहराकर नाच दिखाता.

यह भी पढ़ें-VIDEO: कोरोना काल में 'भोले बाबा' के गाने पर डांसर का 'चौकी तोड़' डांस देखा क्या

गंजी पहने इस शख्स ने सामने बैठे लोगों का लिहाज तक नहीं किया. वह काफी देर तक फूहड़ नाच करता रहा. पूरी रात इसी तरह अश्लील डांस हुआ. डांस पार्टी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा धोती और गंजी पहना व्यक्ति रेस्टोरेंट का मालिक कौशल शर्मा है. मेहंदिया बाजार में संचालित राज रेस्टोरेंट का दूसरा ब्रांच दो दिन पहले खुला था. इसी मौके पर डांस पार्टी की गई थी.

देखें वीडियो

टोपी पहना युवक स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक का लोन प्रबंधक अमित कुमार है. कोरोना गाइडलाइन के चलते अभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद खुलेआम डांस प्रोग्राम होता रहा. एनएच 139 के किनारे रेस्टोरेंट रहने के कारण इस रास्ते से देर रात तक लोगों का आना-जाना होता रहता है. मेहंदिया थाने की पुलिस भी इस रास्ते से रात्रि गश्ती के लिए निकलती है, लेकिन उसने भी डांस पार्टी रोकने की जहमत नहीं उठाई.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें-सेक्स रैकेट में रंगे हाथ पकड़ी गई टॉप मॉडल और अभिनेत्री, 4 लाख में हुआ था सौदा

Last Updated :Aug 21, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details