बिहार

bihar

माओवादियों ने व्यवसाई से मांगी 5 लाख की रंगदारी, बीच बाजार में चिपकाया पर्चा

By

Published : Dec 26, 2021, 9:30 PM IST

जिले में इन दिनों से माओवादियों ने व्यवसायियों के बीच आतंक मचा रखा है. ताजा मामला किंजर पंचायत इलाके का है, जहां पर्चा चिपकाकर माओवादियों ने व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अरवल में माओवादियों ने मांगी रंगदारी
अरवल में माओवादियों ने मांगी रंगदारी

अरवल: बिहार के अरवल जिले में (Crime In Arwal) माओवादियों ने बाजार में पर्चा चिपकाकर व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी की मांग (Maoists Demanded Extortion From Businessmans ) की है. साथ ही रंगदारी नहीं देने और पुलिस से शिकायत करने पर भारी नुकसान उठाये जाने की धमकी दी है. घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें : पटनासिटी के आलमगंज में जमीन विवाद में मारपीट में महिला घायल. तस्वीर CCTV में कैद

दरअसल, किंजर पंचायत भवन स्थित नल जल योजना के पानी टंकी की दीवार पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के माओवादियों ने लाल रंग की स्याही से हस्तलिखित पर्चा चिपकाकर धमकी भरे लहजे में 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. हालांकि, अरवल पुलिस इसे असामाजिक तत्व का कारनामा करार दे रही है. लेकिन लगातार किंजर बाजार में पर्चा के माध्यम से व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने के बाद व्यवसायियों में पुलिस के प्रति नाराजगी है.

देखें वीडियो

पर्चा में किंजर ग्राम निवासी किराना व्यवसाई उपेंद्र साव पिता स्वर्गीय रामाशीष साव ग्राम पोस्ट किंजर अरवल के नाम से लिखा गया है. जिसमें उनसे 5 लाख की लेवी की मांग की गई है. साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि इस संबंध में किसी भी गुंडा बदमाश या पुलिस से कदापि सहारा नहीं लेना है. अगर पुलिस के शरण में जाएंगे तो आप को भारी क्षति उठानी पड़ सकती है. आपका घर भी उड़ाया जा सकता है.

साथ ही पर्चा में लिखा गया है कि आपको मोबाइल से संपर्क किया जाएगा. आप उसी मोबाइल नंबर से बात कर लेवी की राशि पहुंचा देंगे. साथ ही उक्त मोबाइल नंबर को किसी अन्य को नहीं देंगे. पर्चा पर उतरी दक्षिणी एरिया कमिटी माओवादी लिखा हुआ है. किंजर पुलिस को जब सूचना मिली तो एसआई सेराज आलम एसआई हरिकांत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचकर पर्चा को उखाड़ कर अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें : पटना: रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details