बिहार

bihar

केन्द्र और राज्य सरकार पर RJD का तंज, कहा- जनता को गुमराह कर रही सरकार

By

Published : Aug 25, 2019, 7:48 PM IST

अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा है कि सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है. यहां लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. कई प्राइवेट सेक्टर में हजारों-लाखों लोगों की नौकरियां छीनी जा रही है. लेकिन, सरकार शांत है.

सरफराज आलम

अररिया: पूर्व सांसद और आरजेडी के नेता सरफराज आलम ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार देश के वास्तविक मुद्दों को छोड़कर अनुच्छेद-370, तीन तलाक पर बहस कर रही है. पूर्व सांसद ने देश के मौजूदा हालात और राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है.

पूर्व सांसद का बयान

'देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही बीजेपी'
अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा है कि सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है. यहां लोग बेरोजगार घूम रहे हैं, कई प्राइवेट सेक्टर में हजारों लाखों लोगों की नौकरियां छीनीं जा रही है. लेकिन, सरकार शांत है. उन्होंने बीजेपी पर यह भी तंज कसा है कि जिन लोगों ने देश को आजादी दिलाने के लिए कुछ नहीं किया, वो आज दूसरों को देशभक्त होने का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.

तेजस्वी का किया बचाव
सरफराज आलम ने कहा है कि देश सेवा में जान गंवाने वालों की आज कोई इज्जत नहीं है. धर्म की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि आज तक सीमांचल को किसी ने उनका हक नहीं दिया है. वहीं, तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर सवाल करने पर उन्होंने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि इंसान हर वक्त मौजूद नहीं रह सकता है. इसको लेकर नाराज नहीं होना चाहिए. आरजेडी के कार्यकर्ता तेजस्वी से नाराज नहीं हैं.

Intro:देश के लोगों के लिए जो ज़रूरी है उस मुद्दे का ज़िक्र न कर के तीन तलाक़, कश्मीर तो कभी तीसरे मुद्दे को लेकर देश की तरक़्क़ी ख़त्म को रोक दिया गया है। अररिया के पूर्व सांसद सरफ़राज़ आलम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए देश की मौजूदा हालात और राज्य में बिगड़ते विधी व्यवस्था पर चिंता जताया है।


Body:अररिया के पूर्व सांसद सरफ़राज़ आलम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए देश की मौजूदा हालात और राज्य में बिगड़ते विधी व्यवस्था पर चिंता जताया है। उन्होंने बताया कि देश के लोगों के लिए जो ज़रूरी है उस मुद्दे का ज़िक्र न कर के सरकार तीन तलाक़, कश्मीर तो कभी तीसरे मुद्दे को लेकर देश की तरक़्क़ी में बाधा खड़ा कर रहे हैं। लोग बेरोजगार घूम रहे हैं, कई प्राइवेट सेक्टर में हज़ारों लाखों लोगों की नौकरियां छीन ली गई है। साथ ही यह भी कहा कि जो लोग देश के लिए कुछ नहीं किए वो आज दूसरे को देशभक्त होने का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। जिन लोगों मुल्क़ को आज़ाद कराने के लिए न जाने कितनी खून की क़ुरबानी दी आज उनको याद तक नहीं किया जा रहा है। इस मुल्क़ की खूबसूरती यह है कि यहां हर धर्म और भाषा के इस्तेमाल करने वाले लोग एक साथ रहते थे वो अब सिर्फ़ एक दिखावा रह गया है। फ़िरक़ा परस्त ताक़ते आज इतनी मज़बूत हो चुकी है कि जब तक पार्टी के आलाधिकारी अपने फायदे को छोड़ देश को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए एक नहीं होंगे तब तक कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने ने यह भी बताया कि आज तक सीमांचल को किसी ने उनका वाजिब हक़ नहीं दिया है। हमें अपने पिता के सपनो को पूरा करना है। तेजस्वी के सवाल पर पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि इंसान हर वक़्त मौजूद नहीं रह सकता है। किसी भी लोगों में कोई नाराज़गी नहीं है। 2020 के लिए जनता को मालिक बताया जो वो चाहेगी वही होगा हम हर वक़्त जनता के बीच रहते हैं।


Conclusion:बाइट सरफ़राज़ आलम पूर्व सांसद अररिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details