बिहार

bihar

Araria Crime: प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई महिला, ग्रामीणों ने दी सिर मुंडाने की सजा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 7:18 AM IST

अररिया में महिला के साथ ज्यादती की खबर सामने आ रही है. जहां महिला को आपत्तिजनक अवस्था में एक पुरुष के साथ पकड़े जाने पर सिर मुंडवाने की सजा मिली. दोनों अनुसूचित जनजाति समाज से आते हैं. वहीं घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अररिया में महिला के साथ ज्यादती
अररिया में महिला के साथ ज्यादती

अररिया: बिहार के अररिया में महिला का सिर मुंडवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां महिला का गांव के लोगों ने सर मुंड दिया. दरअसल, महिला को किसी गैर मर्द के साथ गांव के लोगों ने पकड़ लिया था. वायरल वीडियो में महिला को कुछ स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में बदचलन का आरोप लगाकर उसका सर मुंड कर अमानवीय व्यवहार किया है.

ये भी पढ़ें:बिहार में मणिपुर पार्ट-2! बेगूसराय में लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा.. एक्शन में पुलिस, BJP ने मांगा नीतीश का इस्तीफा

महिला का था अवैध संबंध: घटना शुक्रवार के देर रात की बताई जा रही है. अनुसूचित जनजाति समाज से आने वाली महिला के सिर मुंडने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में जहां महिला के सिर मुंडने के साथ एक पुरूष को भी लोगों ने बांधकर रखा है. स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि गांव के ही एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ उस महिला का अवैध संबंध था.

आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर सुनाई सजा:लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद लोगों ने मिलकर रात में ही महिला के सिर के बाल को मुंड दिया. इतना ही नहीं महिला के सिर मुंडने का वीडियो भी एक स्थानीय युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में लोग संथाली भाषा में सिर मुंडने के दौरान महिला को कई अपशब्द भी कहते दिख रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस:वहीं, इस घटना की सूचना किसी ने फोन कर रानीगंज थाना को दे दी. सूचना मिलने पर शुक्रवार की देर रात को ही मौके पर रानीगंज थाना के एएसआई जयराम चौधरी दलबल के साथ गए और दोनों को आदिवासी टोला से मुक्त कराकर रानीगंज थाना लाया.

"आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने जाने के कारण महिला का हल्का सिर मुंडा गया था. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है. अभी तक किसी ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामले में छानबीन की जा रही है"- संजय कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details